Last Updated:July 20, 2025, 05:37 IST
Indian Railway News: भारतीय रेल समय-समय पर लॉन्ग टर्म की प्लानिंग के तहत कदम उठाता रहता है. इसके चलते पैसेंजर्स को कई बार कुछ दिनों के लिए समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है.

दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी तो कइयों के रूट बदले गए हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल के इंस्टॉलेशन को लेकर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम शुरू होने जा रहा है, जिसकी वजह से 20 से 28 जुलाई के बीच सराय रोहिल्ला से राजस्थान और महाराष्ट्र आने-जाने वाली कई प्रमुख ट्रेनें पूरी या फिर आंशिक रूप से रद्द रहेंगी. इसके अलावा कुछ ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है. इससे पैसेंजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इंडियन रेलवे ने यह जानकारी दी है.
उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने शनिवार को बताया कि इस कार्य के चलते जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और बाड़मेर जैसे राजस्थान के प्रमुख स्टेशनों से चलने वाली कई ट्रेन सेवाएं प्रभावित होंगी. यात्रियों को सफर से पहले ट्रेन की स्थिति जरूर जांचने की सलाह दी गई है. सराय रोहिल्ला स्टेशन पर यह नॉन-इंटरलॉकिंग काम एक नए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल को कमिशन करने के लिए किया जा रहा है. यह कार्य ट्रेनों के ऑपरेशन को अधिक सुरक्षित और तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए आवश्यक है, लेकिन इसके लिए अस्थायी तौर पर यात्रियों को असुविधा झेलनी पड़ सकती है. रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि आवश्यक हो तो इन तिथियों में यात्रा को टाल दिया जाए. भारतीय रेल ने साथ ही यह भी बताया कि वैकल्पिक मार्गों या ट्रेनों के बारे में भी जानकारी समय-समय पर दी जाती रहेगी.
किन-किन ट्रेनों पर पड़ेगा असर
ट्रेन संख्या 12215 दिल्ली सराय रोहिल्ला – बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 24, 26 और 28 जुलाई को रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 12216 बांद्रा टर्मिनस – दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 25, 26 और 27 जुलाई को रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 12458 बीकानेर – दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन 20 से 27 जुलाई तक नहीं चलेगी.
ट्रेन संख्या 22421 दिल्ली सराय रोहिल्ला – जोधपुर ट्रेन 21 से 28 जुलाई तक रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 12985 जयपुर – दिल्ली सराय रोहिल्ला और 12986 दिल्ली सराय रोहिल्ला – जयपुर ट्रेन 21 से 28 जुलाई तक रद्द रहेंगी.
आंशिक रूप से रद्द और डायवर्ट ट्रेनें
शशि किरण ने बताया कि कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है, यानी वे अपने पूरे मार्ग पर न चलकर किसी निश्चित स्टेशन तक ही चलेंगी. वहीं, कुछ ट्रेनों का मार्ग भी बदला गया है, ताकि यात्रियों की सुविधाएं आंशिक रूप से बनी रहें. रेलवे अधिकारी के अनुसार, अप और डाउन दोनों दिशाओं की 70 से अधिक ट्रेनों का संचालन इस दौरान प्रभावित रहेगा. यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपने सफर से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन या नजदीकी स्टेशन से ट्रेन की अपडेट जानकारी लेते रहें.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi