बारां. बारां जिले के अंता में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नायब तहसीलदार बाबूलाल गोचर को 8 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी ने यह कार्रवाई सुबह-सुबह नाश्ते के समय ही कर डाली. आरोपी रिश्वत की राशि अपने घर पर ही ले रहा था. उसी समय एसीबी टीम ने उसके घर पर दबिश देकर उसे रंगे हाथों दबोच लिया. बाद में आरोपी के घर पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया. ब्यूरो की टीम आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.
बारां एसीबी के एडिशनल एसपी प्रेमचंद ने बताया कि 8 अक्टूबर को सीसवाली निवासी गिर्राज गोचर में उन्हें इस संबंध में शिकायत दी थी. अपनी शिकायत में उसने बताया कि उसकी एक दुकान है. उसको उप तहसील सीसवाली से अतिक्रमण का नोटिस मिला है. इसके साथ ही दुकान पर बुलडोजर चलाने की धमकी दी गई है. इस मामले को रफादफा करने के लिए सीसवाली नायब तहसीलदार बाबूलाल गोचर 10 हजार रुपये की मांग कर रहा है.
सत्यापन में शिकायत सही पाई गई
परिवादी ने बताया कि नायब तहसीलदार बाबूलाल गोचर ने कहा कि 10 हजार रुपये रिश्वत लेने के बाद वह नोटिस को खुर्द बुर्द कर देगा. उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं होगी. बकौल एडिशनल एसपी परिवादी की इस शिकायत का सत्यापन करवाया गया. उसमें नायब तहसीलदार बाबूलाल ने सौदा 8 हजार रुपये में तय कर लिया. उसने आठ हजार रुपये लेने के बाद नोटिस को खुर्द बुर्द करने की स्वीकृति दे दी.
एसीबी ने रिश्वत की राशि बरामद कर ली
आरोपी अधिकारी बाबूलाल गोचर ने परिवादी गिर्राज को सोमवार को रिश्वत की राशि लेकर उसे अपने अंता कस्बे में स्टेशन रोड पर शिव कॉलोनी स्थित मकान पर बुलाया. उसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भी वहां अपना जाल बिछा दिया. परिवादी सुबह करीब साढ़े आठ बजे अधिकारी के घर पहुंचा. परिवादी ने जैसे ही रिश्वत की राशि अधिकारी को दी तो एसीबी की टीम ने वहां छापामारी कर दी. एसीबी को देखकर अधिकारी सन्न रह गया. ब्यूरो की टीम ने उसे वहीं रंगे हाथों गिरफ्तार कर आठ हजार रुपये बरामद कर लिए.
Tags: ACB raid, Baran news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
October 14, 2024, 16:30 IST