नई दिल्ली (CAT 2024 Preparation Tips). 24 नवंबर 2024 (रविवार) को देशभर में कैट परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस एमबीए एंट्रेंस एग्जाम में टॉप स्कोर हासिल करने वाले उम्मीदवारों को आईआईएम के साथ ही अन्य बिजनेस स्कूलों में भी एडमिशन मिलता है. इस साल करीब 3.29 लाख युवा कैट परीक्षा देंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि आईआईएम एंट्रेंस एग्जाम का कॉम्पिटीशन लेवल काफी हाई रहेगा. कैट 2024 में बेस्ट स्कोर हासिल करने के लिए फाइनल रिवीजन पर फोकस करना जरूरी है.
कैट 2024 परीक्षा की तैयारी एक दिन में नहीं की जा सकती है (IIM Entrance Exam). लेकिन आप चाहें तो 24 घंटे को ठीक से प्लान करके कैट 2024 का फाइनल रिवीजन कर सकते हैं. इस दौरान कोई भी नया टॉपिक या नई किताब पढ़ने की भूल न करें. आप जो भी पढ़ चुके हैं, बस उसके रिवीजन पर फोकस करें. इससे हर टॉपिक क्लियर हो जाएगा और आप कैट 2024 कटऑफ लिस्ट में टॉप स्कोर हासिल कर पाएंगे. जानिए 1 दिन में कैट परीक्षा की तैयारी कैसे करें.
How to Prepare for CAT 2024 in One Day: 1 दिन में कैट 2024 की तैयारी कैसे करें?
कैट 2024 का फाइनल रिवीजन करने के लिए 24 घंटे काफी हैं. हालांकि ऐसा तभी मुमकिन है, जब आप पहले ही कई बार कैट 2024 सिलेबस का रिवीजन कर चुके हों-
सुबह की तैयारी (9:00 बजे – 12:00 बजे)
1. वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VA-RC): इस सेक्शन के लिए पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें. साथ ही विभिन्न प्रकार के प्रश्न भी सॉल्व करें.
2. डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग (DI-LR): इस सेक्शन के लिए डेटा एनालिसिस और रीजनिंग पावर के प्रश्नों का अभ्यास करें.
3. क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA): इस सेक्शन के लिए गणित के प्रश्नों का अभ्यास करें और अपनी कैलकुलेशन स्किल्स में सुधार करें.
यह भी पढ़ें- एक गलती और होंगे फेल, IIM में चाहिए एडमिशन तो नोट करें CAT गाइडलाइन
दोपहर की तैयारी (12:00 बजे – 2:00 बजे)
1. मॉक टेस्ट: कैट मॉक टेस्ट अटेंप्ट करके विभिन्न सेक्शन के प्रश्नों का समाधान करें.
2. प्रश्नों का विश्लेषण: मॉक टेस्ट के बाद अपने रिजल्ट को एनालाइज करें और उन सेक्शंस को समझें, जिनमें आप कमजोर हैं.
शाम की तैयारी (4:00 बजे – 6:00 बजे)
1. अध्ययन सामग्री की समीक्षा: अपनी अध्ययन सामग्री की समीक्षा करें और उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करें जहां आपको सुधार करने की आवश्यकता है।
2. प्रश्नों का अभ्यास: प्रश्नों का अभ्यास करें और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल में सुधार करें.
रात की तैयारी (8:00 बजे – 10:00 बजे)
1. मानसिक शांति: अपने दिमाग को शांत करने के लिए ध्यान या योग करें.
2. अगले दिन की योजना: अगले दिन का प्लान बनाएं और कैट 2024 एडमिट कार्ड व अन्य जरूरी चीजों को निकालकर एक जगह पर रख लें.
कैट परीक्षा का अस्तित्व काफी पुराना है. कैट (कॉमन एडमिशन टेस्ट) परीक्षा पहली बार 1950 में आयोजित की गई थी. तब कैट स्कोर के जरिए आईआईएम कोलकाता और आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन के लिए मिलता था. बाद में अन्य आईआईएम और बिजनेस स्कूल भी इस परीक्षा में शामिल हो गए. बीते कुछ दशकों में कैट परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल हो गई है.
यह भी पढ़ें- देश का टॉप एमबीए कॉलेज, मिलता है करोड़ों का प्लेसमेंट, आसान नहीं है एडमिशन
Tags: Competitive exams, Entrance exams, IIM Ahmedabad
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 10:52 IST