विष्णु शर्मा.
जयपुर. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का इनाम रखने की खबरों के बाद श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. शीला शेखावत ने क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत के लॉरेंस का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों को 1 करोड़ से ज्यादा का इनाम देने की घोषणा को केस से भटकाने वाला बताया.
शीला शेखावत ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड केस में न्याय को लेकर इस बयान का कोई वास्ता नहीं है. यह बयान भ्रमित करने वाला है. शीला ने कहा कि करणी सेना एक है. लेकिन बयान व्यक्तिगत है और केस से ध्यान भटकाने के लिए है. शीला ने कहा कि एनआईए की चार्जशीट में लॉरेंस बिश्नोई का नाम नहीं है.
तुम खुद सामने आकर लड़ो तो जवाब हम भी देंगे
शीला ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि एक महीने पहले उन्हें भी विदेश में बैठे किसी बदमाश ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जैसा हश्र करने की बात कहकर जान से मारने की धमकी दी और करणी सेना से दूर रहने को कहा. शीला शेखावत ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को मैसेज देते हुए कहा कि गैंग में बच्चों को शामिल कर उनके जरिए हत्या करवाने से अच्छा है तुम खुद सामने आकर लड़ो तो जवाब हम भी देंगे.
भ्रमित करने वाली बयानबाजी नहीं करें
शीला शेखावत ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई का हमारे केस में कोई नाम नहीं है. जब उसका नाम आ जाएगा तो करणी सेना पहली भी पीछे नहीं थी आगे भी नहीं रहेगी. शेखावत ने कहा मारना है तो इनाम क्यों घोषित कर रहे हो. भ्रमित बयानबाजी नहीं करें. यह अगर आपकी बाजुओं में ताकत है तो आप खुद दम दिखाइए.
वीडियो जारी कर लॉरेंस को देश के लिए खतरा बताया था
उल्लेखनीय है कि हाल ही में राज सिंह शेखावत ने लॉरेंस पर इनाम रखकर सुर्खियों में आ गए थे. शेखावत ने वीडियो जारी कर लॉरेंस को देश के लिए खतरा बताते हुए कहा था कि उसने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की थी. उसके बाद यह उनका बयान सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गया था. मुंबई में बाबा सिद्दकी हत्याकांड के बाद लॉरेंस को लेकर कई तरह की चर्चाए हो रही हैं.
Tags: Gangster Lawrence Vishnoi, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
October 25, 2024, 07:13 IST