स्क्रू ड्राइवर, AK-47 और... अखनूर में आतंकियों के मंसूबों को समझ सेना भी हैरान

3 weeks ago
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में तीन आतंकी मारे गए. जम्मू-कश्मीर के अखनूर में तीन आतंकी मारे गए.

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. सेना के जवानों ने मंगलवार को दो और बुधवार को एक आतंकी को मारा. आतंकियों मारने के लिए सेना ने 27 घंटे तक अपना ऑपरेशन जारी रखा. ये आतंकी अखनूर सेक्टर के पास गांव के जंगली इलाके में छिपे थे. सुरक्षा बलों ने खौर के जोगवान गांव में अस्सन मंदिर के पास छिपे आतंकवादियों को मार कर आतंकी हमलों का बदला लिया. ये आतंकी बहुत खतरनाक मंसूबों के साथ घाटी में दाखिल हुए थे. इसकी पुष्टि उन हथियारों और जखीरों से होती है, जो इन आतंकियों के पास से मिले. इसे देख खुद सेना भी हैरान है.

भारतीय सेना के मुताबिक, 27 घंटे तक चले अखनूर एनकाउंटर में 3 आतंकवादी मारे गए. उनके पास से भारी संख्या में गोला-बारूद और हथियार बरामद हुए हैं. यह पहली बार है, जब सेना ने अपने चार बीएमपी-द्वितीय पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों को निगरानी के लिए और हमले की जगह के आसपास की घेराबंदी को मजबूत करने के लिए लगाया. जबकि छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन भी तैनात किए गए थे. मगर भारतीय सेना को आतंकियों के पास जो हथियार और गोला-बारूद मिले हैं, उसने सच में घाटी में सबकी टेंशन बढ़ा दी है.

तो चलिए देखते हैं आतंकियों के पास से मिले हथियारों और सामानों की पूरी लिस्ट

एम4- 01
एके 47- 02
एम4 मैगजीन- 03
एके 47 मैगजीन- 08
पिस्टल- 01
9 एमएम पिस्टल राउंड- 20
7.62 एमएम राउंड- 77
5.56 एमएम राउंड- 129
सोलर पैनल- 01
चाकू- 03
यूएसबी केबल के साथ पावर बैंक- 01
बिनो – 01
हैंड ग्रेनेड- 01
पिस्टल केस- 02
डिजिटल कैसियो वाच- 01
स्मॉल नोट पैड (लाल कलर)- 01
सेनेट्री साइलेंसर (फंडा)- 01
जूते- तीन जोड़ी
एम्यूनिशेशन पाउच- 03
पोंचो- 04
कंबल- 03
साइड पाउच – 01
शर्ट- 02
ट्राउजर – 04
वायर कटर- 01
स्क्रू ड्राइवर- 01
पेंसिल सेल- 22
कॉटन का पैकेट- 03 बंडल
कॉटन पैट्टी – 03 बंडल
नैपकिन – 02
शहद की बोतल- 03
1 लीटर वाली पानी की बोतल- 08
चिंदी – 02
बैक पैक्स – 03
बोतल में दवा- 04
लूज मेडिसिन- 15
काजू- 02 पैकेट (करीब 200 gms)
खजूर- 03 पैकेट (करीब 200 gms)
चना – 02 पैकेट (करीब 200 gms)
किशमिश- 03 पैकेट (करीब 200 gms)
बादाम- 02 पैकेट (करीब 200 gms)
कैंडी – 02 पैकेट
कैंची- 01
हथियार ऑयल (100ml) – 01
टूथ ब्रश – 01
लाइटर- 03
ऑयंटमेंट- 01
बेल्ट- 01
मोजा – 04 जोड़ी
हरे रंग का धागा – 01
सूखा नारियल- 03
पीले रंग का पेस्ट- 04
गल्व्स – 01 जोड़ी
पॉलिथीन सेट – 02
जिप टाइज – 04
बेटाडाइन- 03

अब जानते हैं कि अखनूर में नया क्या हुआ?
आतंकियों को मारने के बाद भी भारतीय सेना की टेंशन खत्म क्यों नहीं हुई है. तो इसकी सबसे बड़ी वजह है एम4 कार्बाइन. जी हां, अखनूर सेक्टर में पहली बार M4 कार्बाइन बरामद हुई है. इसके बाद से सेना के जवान इस बात को लेकर टेंशन में हैं कि आखिर आतंकियों के पास ये हथियार आए कहां से? करीब 7 साल बाद यह हथियार मिली है. इससे पहले 2017 में पहली बार एम4 बरामद हुई थी. यह अमेरिकी हथियार है. अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान में इसका इस्तेमाल किया था. माना जा रहा है कि अमेरिकी सेना आनन-फानन में जब अफगानिस्तान छोड़कर गई तो उसके कुछ हथियार वहीं रह गए. अब शंका जताई जा रही है कि आतंकियों के पास वहीं से हथियार हाथ लगे हैं और इसमें पाकिस्तान का हाथ है.

Tags: Jammu and kashmir, Jammu and kashmir encounter, Jammu kashmir, Jammu Kashmir Terrorist, Security Forces

FIRST PUBLISHED :

October 30, 2024, 07:36 IST

Read Full Article at Source