स्थिति गंभीर... इंदिरा जयसिंह ने SC से लगाई गुहार, CJI भी सुनकर हो गए परेशान

1 month ago
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले की गूंज आज एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनाई दी. (प्रतीकात्मक)कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले की गूंज आज एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनाई दी. (प्रतीकात्मक)

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले की गूंज आज एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनाई दी. वकील वकील इंदिरा जयसिंह ने सोमवार को सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ का ध्यान इस मामले की तरफ दिलाते हुए तत्काल सुनवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि वहां स्थिति काफी ‘गंभीर’ है और इसलिए इस पर तत्काल सुनवाई की जानी चाहिए.

इंदिरा जयसिंह की गुहार सुनकर सीजेआई चंद्रचूड़ भी परेशान हो गए. उन्होंने वरिष्ठ वकील से कहा, ‘आप कल सभी की मौजूदगी में इस केस का उल्लेख करें, हम इस पर सुनवाई करेंगे.’

सुप्रीम कोर्ट ने 30 अक्टूबर को अपनी पांचवीं और आखिरी सुनवाई के दौरान नेशनल टास्क फोर्स (एनटीएफ) को निर्देश दिया था कि वह अगली सुनवाई में अपनी अंतरिम रिपोर्ट पेश करे, जो आज यानी सोमवार 14 अक्टूबर को पेश होने वाली थी.

दरअसल आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस का सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था. वहां इस हत्याकांड के बाद से ही जूनियर डॉक्टर अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. अपनी मांगों को लेकर पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टरों का आमरण अनशन सोमवार को 10वें दिन भी जारी है. इस बीच अधिकारियों ने बताया कि अनशन पर बैठे दो और डॉक्टरों की तबीयत बिगड़ गई और उनमें से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये जूनियर डॉक्टर आरजीकर अस्पताल में बलात्कार और हत्या मामले में मृत डॉक्टर के लिए न्याय, स्वास्थ्य सचिव एनएस निगम को तत्काल हटाने, अस्पतालों में सुरक्षा और अन्य उपायों की मांग कर रहे हैं. उनकी अन्य मांगों में राज्य के सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के लिए एक सेंट्रलाइज्ड रेफरल सिस्टम की स्थापना करने और अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, ऑन-कॉल रूम और शौचालय के लिए जरूरी प्रावधान सुनिश्चित करने के वास्ते टास्क फोर्स के गठन की मांग शामिल भी है.

Tags: DY Chandrachud, Kolkata News, Supreme Court

FIRST PUBLISHED :

October 14, 2024, 17:29 IST

Read Full Article at Source