पूरा देश दिवाली के जश्न में डूबा हुआ है. दिवाली की जश्न मानाने लोग छुट्टियां लेकर घर पहुंच रहें हैं. ट्रेन और बसें लोगों की भीड़ लगी हुई है. देश के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की भांति इस साल भी दिवाली का त्योहार मनाने लोगों के बीच पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी आज गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में शामिल होंगे. आज सुबह करीब 7:15 बजे प्रधानमंत्री स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह मनाया जाएगा. पीएम मोदी एकता दिवस की शपथ दिलाएंगे और एकता दिवस परेड देखेंगे.
पीएम मोदी के परेड में 9 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश की पुलिस, 4 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, एनसीसी और एक मार्चिंग बैंड की 16 मार्चिंग टुकड़ियां शामिल होंगी. विशेष आकर्षणों में एनएसजी की हेल मार्च टुकड़ी, बीएसएफ और सीआरपीएफ के महिला और पुरुष बाइकर द्वारा साहसी प्रदर्शन, बीएसएफ द्वारा भारतीय मार्शल आर्ट के संयोजन पर एक शो, स्कूली बच्चों द्वारा पाइप बैंड शो, भारतीय वायु सेना द्वारा ‘सूर्य किरण’ फ्लाईपास्ट आदि शामिल हैं.
FIRST PUBLISHED :
October 31, 2024, 07:14 IST