हाइलाइट्स
दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए दिसंबर से प्रतिदिन फ्लाइट सर्विस. दरभंगा एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए इंडिगो विमान की बुकिंग शुरू. मुंबई के लिए भी इंडिगो की फ्लाइट, सप्ताह में 4 दिन दरभंगा से उड़ान.
पटना. दिवाली के ठीक एक दिन पहले बिहार से राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने एक बड़ी खुशखबरी बिहार के लोगों को दी है. उन्होंने बताया है कि कि अब दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रतिदिन विमान सेवा शुरू हो जाएगी और इसके लिए बुधवार शाम से बुकिंग भी शुरू हो जाएगी. इंडिगो एयरलाइंस की नई फ्लाइट के लिए यह बुकिंग होगी. जेडीयू सांसद ने बताया है कि इंडिगो एयरलाइंस ने पिछले दिनों दरभंगा से दिल्ली और मुंबई से उड़ान शुरू करने का फैसला किया था. दिल्ली के लिए फ्लाइट 12 दिसंबर से उड़ान भरने लगेगी और इसके लिए यात्री बुधवार शाम से टिकट बुक कर सकेंगे वहीं मुंबई के लिए इंडिगो की नई फ्लाइट की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है.
जेडीयू सांसद संजय झा ने लिखा, हमें शेयर करते हुए खुशी है कि दरभंगा से दिल्ली के बीच इंडिगो की प्रतिदिन की उड़ान के लिए आज (30 अक्टूबर) शाम से बुकिंग शुरू हो जाएगी. पहली उड़ान 12 दिसंबर को होगी. इससे पहले दरभंगा से मुंबई के बीच इंडिगो के उड़ान की बुकिंग शुरू हो चुकी है. दरभंगा से देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई के बीच हवाई यात्रा सुलभ होने से जहां उत्तर बिहार के लाखो लोगों को लाभ होगा, वहीं मिथिला के विकास को बल मिलेगा.
सभी मिथिलावासियों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं.
बता दें कि पिछले साप्ताह संजय झा ने दरभंगा एयरपोर्ट से नई उड़ान शुरू होने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि इंडिगो एयरलाइंस को दिल्ली और मुंबई फ्लाइट के लिए दरभंगा एयरपोर्ट पर स्लॉट मिल गया है, अब दरभंगा से दिल्ली के बीच प्रतिदिन और मुंबई के लिए सप्ताह में चार दिन इंडिगो फ्लाइट चलाई जाएगी. बता दें कि मुंबई की फ्लाइट की शुरुआत 1 दिसंबर से होने वाली है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीने से दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. वर्तमान में यहां एक ही एयरलाइंस स्पाइसजेट की फ्लाइट चल रही थी, इसके बाद इस पर भी विमान में देरी से आने और जाने के साथ अचानक रद्द हो जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसको लेकर जेडीयू सांसद संजय झा ने पिछले महीने नागरिक उड्डयन मंत्री राम नायक से मुलाकात कर दरभंगा और पोर्ट पर विमान की संख्या बढ़ाने और सुविधाएं विकसित करने की मांग की थी, अब उनकी यह मांग मान ली गई है.
Tags: Bihar News, Darbhanga Airport
FIRST PUBLISHED :
October 30, 2024, 17:48 IST