Last Updated:July 19, 2025, 20:54 IST
Kawad Yatra: हरिद्वार, ऋषिकेश और मिर्जापुर से कांवड़ियों के हिंसक बर्ताव की घटनाएं सामने आई हैं. कहीं मामूली टक्कर पर मारपीट हुई तो कहीं CRPF जवान को पीटा गया, जिससे सवाल खड़े हो रहे हैं.

कांवड़ यात्रा में श्रद्धा के साथ हिंसा की तस्वीरें सामने आई हैं. (फोटो PTI)
हाइलाइट्स
हरिद्वार में कार से टच पर कांवड़ियों ने युवक की पिटाई की, वीडियो वायरल.ऋषिकेश में कार पर लाठियों से हमला, पुलिस नदारद.मिर्जापुर में CRPF जवान से मारपीट, 7 कांवड़िए गिरफ्तार.Kawad Yatra: सावन की कांवड़ यात्रा इन दिनों पूरे उत्तर भारत में चल रही है. लेकिन श्रद्धा की इस यात्रा के बीच कई जगहों से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जिन्होंने कांवड़ यात्रा की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हरिद्वार, ऋषिकेश और मिर्जापुर से जो वीडियो सामने आए हैं उनमें कांवड़ियों द्वारा आम लोगों से मारपीट, तोड़फोड़ और अराजकता की तस्वीरें देखी जा सकती हैं. कहीं मामूली सी टक्कर पर हाईवे जाम हो गया तो कहीं सुरक्षा बलों पर ही हाथ उठा दिया गया.
हरिद्वार से जो वीडियो सामने आया, उसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी. शुक्रवार देर रात शंकराचार्य चौक के पास एक कार के कांवड़ से हल्का टच हो जाने पर मामला बेकाबू हो गया. गुस्साए कांवड़ियों ने कार चालक को जबरन बाहर निकाला और लात-घूंसे बरसाने लगे. पिटाई से घायल हुए व्यक्ति ने मौका पाकर पास खड़े एसपीओ का डंडा छीना और उल्टा कांवड़ियों को दौड़ा दिया. वीडियो में मारपीट और भगदड़ साफ नजर आती है. हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया लेकिन अब तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
भाजपा हमारी सुंदर और सदियों पुरानी सभ्यतागत जीवन शैली का अपमान और विकृतिकरण, सिर्फ़ सत्ता में बने रहने और जेलों से बचने के लिए कर रही है।
भाजपा ने कांवड़ यात्रा जैसे भगवान शिव को समर्पित शांत और श्रद्धा-पूर्ण कर्म को अराजकता के सालाना जुलूस में बदल दिया है। आम नागरिकों पर हमले,… pic.twitter.com/md9uIWpJkS
ऋषिकेश में क्या हुआ?
ऋषिकेश में गाड़ी पर टूटी भीड़, शराब पीने का आरोप और पुलिस गायब
कांवड़ियों के उत्पात की दूसरी तस्वीर उत्तराखंड के तपोवन, ऋषिकेश से सामने आई है. वायरल वीडियो में करीब 15 से 25 साल के कांवड़िए एक कार सवार युवक की गाड़ी पर लाठियों और डंडों से हमला करते दिखाई दे रहे हैं. वे युवक पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगा रहे हैं. वीडियो में पुलिस नजर नहीं आ रही जिससे लोगों में नाराजगी है. न्यूज़18 इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करत लेकिन यह स्पष्ट है कि कांवड़ यात्रा के नाम पर कई असामाजिक तत्व भी भीड़ का हिस्सा बन चुके हैं.
मिर्जापुर में CRPF जवान को पीटा, 7 गिरफ्तार
सबसे गंभीर घटना मिर्जापुर रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है. जहां ट्रेन पकड़ने पहुंचे एक CRPF जवान की कांवड़ियों ने जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि टिकट को लेकर बहस के बाद कांवड़िए बेकाबू हो गए और जवान को फर्श पर लिटाकर पीटा गया. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस ने पहुंचकर हालात संभाले और 7 कांवड़ियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है.
सवाल उठाता यह सन्नाटा: श्रद्धा का पर्व या भय का?
इन घटनाओं ने एक बार फिर यह बहस छेड़ दी है कि क्या आस्था के नाम पर कानून तोड़ने की छूट दी जा सकती है? सावन में लाखों श्रद्धालु अपनी आस्था के साथ शांतिपूर्ण यात्रा करते हैं. लेकिन कुछ तत्व इस आयोजन को बदनाम कर रहे हैं. सवाल ये भी है कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं? क्या श्रद्धालु और उपद्रवी के बीच की पहचान अब प्रशासन के लिए धुंधली हो चुकी है?
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें