भिवानी. हरियाणा के भिवानी में तोशाम सीट पर चचेरे भाई-बहन के आमने-सामने होने से चुनाव रोमाचंक हो गया. ऐसे में हर कोई जीत के लिए जोर लगा रहा है. बुधवार को तोशाम की राजनीतिक पिच पर कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी के लिए पूर्व क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग भी सियासी बैटिंग करते नजर आए. सियासत की पिच पर सहवाग ने जमकर हरियाणवी बोली में चौके-छक्के जड़े. सहवाग ने लठ से शुरू होकर राम राम के साथ अपना संबोधन ख़त्म किया.
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के रजिस्ट्रार रहे अनिरुद्ध चौधरी के लिए प्रचार करने के लिए वीरेंद्र सहवाग पहुंचे थे. इस दौरान रैली में पूर्व ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने ठेठ हरियाणवी में भाषण दिया. करीब एक मिनट में सहवाग ने सारी बातें कह डाली. उन्होंने रैली में भारी भीड़ देख कहा कि कतई, स्टेडियम की तरह लठ गाढ़ राखैया है. इतनी आवाज़ तो स्टेडियम में भी ना आती, जितणी आड़े आवे सै. अनिरुद्ध को जीता का चंडीगढ़ बैठा दो. मैं तो बस अपने बुजुर्ग ताऊ ताईयां तै, भाई भाणां तै या एक प्रार्थना करण आया हूँ. अनिरुद्ध ने वोट घालण जाओ, जब एक नंबर पर ला दियो. थाम मौक़ा समक्ष लोगे तो फ़ार सारे सूण लेंगे. राम-राम भाइयो! ऐसे में जैसी बल्लेबाजी बतौर ओपनर सहवाग करते थे, वैसा ही ताबड़तोड़ और दमदार भाषण उन्होंने जनसभा के दौरान दिया.
वीरेंद्र सहवाग रैली के दौरान अभिवादन करते हुए.
बंसीलाल का पोते और पोती अनिरुद्ध और श्रुति चौधरी, अपनी-अपनी जीत के लिए स्टार प्रचारक को बुला चुके हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि तोशाम की जनता भाई या बहन में से, किसे बंसीलाल का वारिस बना कर जीत दिलाती है.
तोशाम में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचे वीरेंद्र सहवाग.
बंसी लाल की विरासत को लेकर जंग
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी बंसीलाल के पोते पोती में मुकाबला है और ऐसे में तोशाम सीट पर विरासत की जंग है. किरण चौधरी पहले इस सीट से लड़ती थी और अब भाजपा में चली गई हैं. अब भाजपा ने उनकी बेटी को यहां से टिकट दिया है.
Tags: BCCI Cricket, County cricket, Haryana Election, Haryana election 2024, Haryana news live, Haryana News Today, Virender sehwag
FIRST PUBLISHED :
October 3, 2024, 08:09 IST