/
/
/
हरियाणा एग्जिट पोल 2024 Live: 20 फीसदी दलितों ने किसे दिया वोट? एग्जिट पोल के नतीजों में सामने आया अनुमान
नई दिल्ली. हरियाणा में विधानसभा के चुनावों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है और अब एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल है कि हरियाणा में 20 फीसदी दलितों ने बीजेपी या कांग्रेस में से किसे वोट दिया. राजनीतिक एक्सपर्ट्स ने इसके बारे में अपनी राय सामने रखी है. एक्सपर्ट के मुताबिक कांग्रेस का बड़ा वोट बैंक गांवों में और बीजेपी का शहरों में रहा है. इस बार शहरों में वोटिंग कम हुई है जबकि गांवों में बंपर वोटिंग हुई है. वहीं दलितों में वाल्मिकी समुदाय के ज्यादातर वोटर कांग्रेस के साथ दिख रहे हैं. जबकि गैर वाल्मिकी समुदाय के दलित कांग्रेस और बीजेपी में बंटे दिख रहे हैं.
हरियाणा में 17 रिजर्व सीटों में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने जा रही हैं, इसका फैसला भी होने वाला है. इसके साथ ही हरियाणा में 47 सीटों पर 20 फीसदी से ज्यादा दलित वोटर हैं. अगर दलित वोटर बंटे हों तो कोई अंतर नहीं पड़ता है. मगर वे एकजुट होकर कई सीटों पर चुनाव के नतीजों को बदल सकते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक अशोक तंवर के पाला बदलने के कारण भी दलितों के कांग्रेस को वोट करने की संभावना है. कुमारी सैलजा दलितों की एक बड़ी नेता हैं और उनके कारण भी दलितों का वोट कांग्रेस को मिल सकता है.
Tags: BJP, Congress, Exit poll, Haryana election 2024
FIRST PUBLISHED :
October 5, 2024, 18:46 IST