हरियाणा चुनाव के बाद यूपी में बढ़ेगी सरगर्मी, उपचुनाव में प्रत्याशियों पर मंथन

1 month ago
 हरियाणा उपचुनाव के बाद बढ़ेगा यूपी में सियासी पारा   (फाइल फोटो)UP Upchunav: हरियाणा उपचुनाव के बाद बढ़ेगा यूपी में सियासी पारा (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

हरियाणा चुनाव के बाद यूपी में उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो जाएंगीसभी पार्टियों ने प्रत्याशियों को लेकर मंथन तेज कर दिया है

दिल्ली/लखनऊ. हरियाणा चुनाव के बाद यूपी में उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो जाएंगी. राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों पर मंथन तेज कर दिया है. कई सीटों पर दलों ने संभावित कैंडिडेट को जनता के बीच उतार दिया है. 2027 विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले इस उपचुनाव के लिये सभी दल पूरी दमखम से मैदान में उतरने जा रहे हैं.

दरअसल यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसके लिए अक्टूबर अंतिम सप्ताह में चुनाव आयोग कार्यक्रम घोषित कर सकता है. ऐसे में यूपी की करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मंझवा और सीसामऊ पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दल अलर्ट हैं. उन्होंने प्रत्याशियों पर मन्थन तेज कर दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी गत दिनों हापुड़ के एक कार्यक्रम में जल्द प्रत्याशी घोषित करने का दावा कर चुके हैं. उनका कहना था कि जैसे ही चुनाव की घोषणा होगी, वैसी ही बीजेपी अपने कैंडिडेट्स की लिस्ट भी जारी कर देगी. वहीं बीजेपी सदस्यता अभियान के जरिए जमीन पर मजबूत पकड़ बनाने में जुटी है. साथ ही रालोद समेत उसके सहयोगी दल भी चुनावी तैयारी में लगे हैं. गठबंधन के तहत रालोद को मीरापुर सीट मिलने की संभावना है. इसके लिए उसी की पार्टी के मंत्री अनिल कुमार को प्रभारी बनाया गया है.

सपा-कांग्रेस-बसपा- आजाद पार्टी भी रणनीति को दे रही धार
सपा-कांग्रेस की ग़ठबंधन की तस्वीर अभी साफ नहीं हो पाई है. ऐसे में कांग्रेस और सपा फिलहाल दोनों सभी 10 सीटों पर तैयारियों के दावे कर रही हैं. कांग्रेस ने सभी सीट पर प्रभारी व सीटवार वॉर रूम भी बना दिये हैं. उधर सपा ने करहल सीट पर पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव को तैयारी में जुटने के लिए कह दिया गया है. मिल्कीपुर (अयोध्या) सीट से फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद अपने बेटे अजीत प्रसाद के लिए तैयारी कर रहे हैं. उन्हें टिकट दिए जाने का भरोसा भी सपा नेतृत्व से मिल चुका है. कटेहरी सीट सांसद लालजी वर्मा के सांसद चुने जाने से खाली हुई है और यहां से उनकी बेटी छाया वर्मा के लिए संकेत दे दिए गए हैं. वहीं कुंदरकी से पूर्व विधायक रिजवान तैयारी में जुट गए हैं. खैर में ओमपाल सिंह ने संपर्क शुरू कर दिया है. वह वर्ष 2017 का चुनाव वहां से रालोद के टिकट पर लड़े थे. मीरापुर से पूर्व विधायक कादिर राणा और सीसामऊ से इरफान सोलंकी के परिवार के ही किसी सदस्य को लड़ाए जाने की पूरी संभावना है. गाजियाबाद, मझवा और फूलपुर सीटों के लिए अभी मंथन चल रहा है. उधर बसपा ने सभी सीटों पर अपने विधानसभा प्रभारी बना दिए हैं. यह क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं. इन्हें ही चुनाव के लिए टिकट भी मिलने की संभावना है. उधर, आजाद समाज पार्टी भी 5 सीटों पर प्रभारी तय कर चुकी है.

Tags: Lucknow news, UP latest news

FIRST PUBLISHED :

October 1, 2024, 11:20 IST

Read Full Article at Source