हरियाणा हो या जम्मू-कश्मीर... पिछले चुनाव में कितने सटीक थे एग्जिट पोल? जानिए

1 month ago

नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा और जम्मू- कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम से पहले आज एग्जिट पोल के नतीजे आने वाले हैं. हरियाणा में शाम 5 बजते ही वोटिंग खत्म हो जाएगी और शाम 6 बजते ही टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. हरियाणा में एक ही फेज में सभी 90 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में वोटिंग बीते 1 अक्टूबर को खत्म हुई थी. रात 8 बजे तक तकरीबन सभी सीटों के नतीजे आने के बाद राजनीतिक दलों के नेताओं और विश्लेषकों में ज्ञान- विज्ञान का दौर शुरू हो जाएगा. लेकिन, उससे पहले जान लें कि हरियाणा के पिछले दो विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल के नतीजे और फाइनल रिजल्ट में कितना अंतर आया था?

साल 2019 की तरह अगर इस बार भी एग्जिट पोल के नतीजे आए तो बीजेपी के लिए थोड़ा राहत की बात होगी. क्योंकि, साल 2014 में मनोहर लाल खट्टर की सरकार बनने के बाद भी साल 2019 में बीजेपी ने जेजेपी के सहयोग से किसी तरह सरकार बना ली थी. साल 2019 के एग्जिट पोल में कांग्रेस की सत्ता में वापसी की भी संभावनाएं जबरदस्त थीं, लेकिन जब नतीजा आया तो 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा जेजेपी के साथ मिलकर हासिल किया.

कैसा रहा पिछले एग्जिट पोल के नतीजे हरियाणा में
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे में क्या 2014 के जैसे ही होने वाले हैं? 2014 के चुनाव में 76.54 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था. चार दिन बाद रिजल्ट जारी हुई तो बीजेपी ने 47 सीटों के साथ जीत दर्ज की. अधिकांश एग्जिट पोल में बीजेपी की स्पष्ट जीत की भविष्यवाणी की गई थी. क्योंकि, साल 2014 में मोदी लहर पूरे देश में था. तकरीबन सभी न्यूज चैनलों और सर्वे एजेंसियों ने बीजेपी की जीता का दावा किया था. इंडिया टीवी-सीवोटर, एबीपी न्यूज-नीलसन, चाणक्या ने टाइम्स नाउ और न्यूज 24 के साथ बीजेपी को जीत का दावा किया था. ये भविष्यवाणी तकरीबन सटीक बैठा.

कांग्रेस जीतती-जीतती हार गई
साल 2019 के एग्जिट पोल में भी बीजेपी और कांग्रेस में जोरदार टक्कर देखने को मिली. इस चुनाव की तरह पिछले चुनाव में भी कांग्रेस की चुनावी कैंपेने की पूरी डोर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कंधों पर थी. हुड्डा कांग्रेस को काफी करीब लाकर भी सत्ता पर काबिज नहीं कर पाए. बीजेपी ने 40 सीटें जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनी. जबकि, एग्जिट पोल में बीजेपी को 51 से 78 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया था. लेकिन, बीजेपी को बहुमत नहीं आया और जेजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनानी पड़ी.

2019 में एग्जिट पोल की उड़ गई थी धज्जियां
बीजेपी ने साल 2019 में जननायक जनता पार्टी और सात निर्दलीय विधायकों के साथ गठबंधन करके सरकार बनाई थी. मुख्यमंत्री का चेहरा मनोहर खट्टर ही रहे जबकि, जेजेपी के दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम के रूप में शपथ दिलाई गई. साल 2019 में सभी एग्जिट पोल में बीजेपी को अपने दम पर सरकार बनाने का दावा किया गया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एबीपी न्यूज-सीवोटर ने 78 सीटें, रिपब्लिक-जन की बात ने 58 से 70 सीटों के बीच अपनी भविष्यवाणी की. न्यूज 18 हिंदी के सर्वे में भी हरियाणा को साल 2019 में बीजेपी को पूर्ण बहुमत बताया गया था.

ये भी पढ़ें: लुटियंस दिल्ली में केजरीवाल और सिसोदिया को मिल गया फ्री का बंगला… क्या आप भी यहां रह सकते हैं?

ऐसे में साल 2024 में हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों में विशेष दिलचस्पी है. क्योंकि, जम्मू-कश्मीर में 2019 में धारा 370 हटने के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में देश की जनता देखना चाहती है कि जम्मू और लद्दाख अलग होने के बाद वहां के लोग किसको अपना समर्थन दिया है. फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस जो कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है या उसको या फिर महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी, जिसको लेकर हाल के दिनों में राजनीति काफी गर्मा रखी थी.

Tags: Assembly elections, Exit poll, Haryana election 2024, Haryana news, Jammu kashmir, Jammu kashmir election 2024

FIRST PUBLISHED :

October 5, 2024, 14:59 IST

Read Full Article at Source