हिंदुओं के धन, धर्म और संस्कृति खतरे में...गिरिराज ने अब नया जिहाद भी बताया

1 month ago
भागलपुर में आयोजित  हिंदू स्वाभिमान यात्रा में सम्मिलित हुए गिरिराज सिंह. भागलपुर में आयोजित हिंदू स्वाभिमान यात्रा में सम्मिलित हुए गिरिराज सिंह.

हाइलाइट्स

भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा कटिहार पहुंची. कटिहार के बाद कल पूर्णिया, परसों अररिया के बाद 22 को किशनगंज पहुंचेगी यात्रा.

कटिहार. केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा शुक्रवार को भागलपुर से शुरू हो गई. भागलपुर बूढ़ानाथ मंदिर में पूजन अर्चन के बाद आरंभ हुई गिरिराज सिंह की यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुए. आज उनकी इस यात्रा का कारवां कटिहार में है. गिरिराज सिंह की यात्रा के सीमांचल (कटिहार, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज) में खास सियासी मायने हैं. मुस्लिम प्रभाव वाले जिलों में उनकी इस यात्रा पर सियासी गलियारों में नेताओं के बीच बहस का मुद्दा है तो सोशल मीडिया में इसको लेकर समर्थन और विरोध के कैंपेन चल रहे हैं. बिहार के नेताओं के बयानों के बीच गिरिराज सिंह ने न्यूज 18 से बातचीत की और उन्होंने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य दंगा फैलाना नहीं बल्कि दंगा रोकना है. उनका मकसद हिंदुओं को एकजुट कर सशक्त करना है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं के धन, धर्म और संस्कृति तीनों खतरे में हैं.

गिरिराज सिंह ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा कि विपक्ष क्यों परेशान है यह समझ में नहीं आता है. अगर कोई असदुद्दीन ओवैसी आते हैं और मुसलमानों को इकट्ठा करने के लिए कैंप करते हैं तब तो किसी के पेट में दर्द नहीं होता. यह भी कोई नहीं कहता कि यात्रा मेरी लाश पर से जाएगी. लेकिन, अगर हम हिंदुओं को एकत्रित करने की बात कर रहे हैं तो क्यों लोगों में के पेट में दर्द क्यों रहा है? बता दें कि पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह की यात्रा को लेकर कहा था कि उनकी लाश पर यात्रा होगी.

इस पर गिरिराज सिंह ने आगे पूछा कि क्या कटिहार की स्थिति पर बोलना हमारा हक नहीं है? हिंदुओं को एकत्रित करने आए हैं. कटिहार हो या पूर्णिया हो हम दंगा रोकने वाले लोग हैं, हम दंगा करने वाले लोग नहीं हैं. लेकिन, यह भी सच है कि कभी हनुमान जयंती में हमें पत्थर मिलता है, कहीं तलवार मिलती है तो कहीं गोली मिलती है. इसलिए संगठित हिंदू सुरक्षित हिंदू जरूरी है.

मीडिया के लव जिहाद से संबंधित एक सवाल के जवाब में गिरिराज सिंह ने कहा, यहां सीमांचल में आप लोग (मीडिया) कह रहे हैं कुछ होता ही नहीं होता है, फिर सवाल पूछ रहे हैं. अब तो लव जिहाद ही नहीं हो रहा है, थूक जिहाद भी हो रहा है. लैंड जिहाद हो रहा है. अब तो बात आगे बढ़ गई है और शिक्षा जिहाद आ गया है. बेगूसराय में एक मुस्लिम शिक्षक ने बच्चों को पटाया कि हनुमान जी मुसलमान थे और नमाज पढ़ते थे उनको भगवान श्रीराम ने पहली बार नमाज पढ़ाया था. अब हमलोग हर स्तर पर अपने अस्तित्व की रक्षा करने के लिए आए हुए हैं कि अपने आप को बचाएं.

गिरिराज सिंह ने उनकी इस यात्रा को बीजेपी से समर्थन नहीं मिलने पर कहा कि यह पार्टी की यात्रा नहीं है. इस यात्रा में कम्युनिस्ट के भी हिंदू हमारे साथ चल रहे हैं और राजद के हिंदू भी हमारे साथ हैं. जेडीयू के हिंदू भी हैं और बीजेपी के हिंदू भी हैं. बता दें कि गिरिराज सिंह की यह यात्रा रविवार को पूर्णिया पहुंचेगी और इसके बाद फिर अगले दिन अररिया और उसके अगले दिन 22 अक्टूबर को किशनगंज में समाप्त होगी.

Tags: Bihar News, Giriraj singh, Katihar news

FIRST PUBLISHED :

October 19, 2024, 11:12 IST

Read Full Article at Source