ऊना. हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों में अनमोल जिंदगियां खत्म हो रही हैं. लगातार हादसे (Una Road Accident) हो रहे हैं. लोगों की गलतियां मौत का कारण बन रही हैं. ऐसे ही एक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. मामला हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Accident) के ऊना जिले का है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर को ऊना जिले में चंडीगढ़-धर्मशाला हाइवे पर स्थित गांव लालसिंगी में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. हादसे में स्कूल बस और बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई और बाइक सवार सेवानिवृत पुलिसकर्मी और उसके सगे भाई की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
लिंक रोड में दाखिल हो रहे थे बाइक सवार
दरअसल, ऊना के कोटला खुर्द निवासी रिटायर्ड पुलिसकर्मी धर्मपाल अपने भाई ज्ञानचंद के साथ बाइक पर सवार होकर घर से झलेड़ा की तरफ जा रहे थे. इस दौरान जब वह बाइक लेकर लिंक रोड से हाइवे पर पहुंचे और हाइवे को क्रॉस करने लगे, तभी ऊना से झलेड़ा की ओर जा रही स्कूल बस की चपेट में आ गए. हाईवे पर पेश आये इस दर्दनाक हादसे में घायल दोनों भाइयों को गंभीर हालत में स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल पहुँचाया गया, लेकिन अस्पताल पहुँचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
बताया जा रहा है कि इस मोड पर कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने ने घटनास्थल का मुआयना करने के साथ साथ चश्मदीदों के ब्यान कलमबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने लालसिंगी में पेश आये सड़क हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. दो भाइयों की मौत हुई है.
Tags: Car accident, Himachal Police, Road accident
FIRST PUBLISHED :
November 13, 2024, 08:02 IST