1 ब्लॉकबस्टर को लेकर राजामौली का खुलासा, प्रमोशन में खर्च नहीं किया 1 रु. फिर

1 week ago

Zero money on This Blockbuster Movie promotion: एसएस राजामौली भारतीय सिनेमा के सबसे सक्सेसफुल निर्देशक हैं जिनकी हर एक फिल्म ब्लॉकबस्टर होने की पूरी गारंटी देती है. हाल ही में इस सीरीज की स्पेशल स्क्रीनिंग के इवेंट में खुद राजामौली भी पहुंचे और इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर एक बात शेयर की है जिसे हम सभी अंजान हैं.

News18 हिंदीLast Updated :May 8, 2024, 12:47 ISTEditor pictureWritten by
  Mohani Giri

01

bahubali crown of blood (1)-2024-05-0da0db67580f3f8d41b0a4ba66107e85

दर्शक हमेशा ही राजामौली की फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं और अभी तक उन्होंने जितनी भी फिल्मों को बनाया है, सभी वर्गों को पसंद आई है. लेकिन सबसे ज्यादा फेम राजामौली को बाहुबली के जरिए मिला था, जिसकी दोनों ही फ्रेंचाइजी ब्लॉकबस्टर निकली थीं. अब इस फिल्म से संबंधित एक वेब सीरीज आने वाले है जिसकी अब बाहुबली- क्राउन ऑफ ब्लड नाम की एक सीरीज आने वाली है.

02

bahubali crown of blood-2024-05-2bbc4e86f043e8ba3c11256891f530b4

फ्रेंचाइजी 'बाहुबली' अपनी एनिमेटेड सीरीज 'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है. ये सीरीज बाहुबली और उसके भाई भल्लालदेव के वीरतापूर्ण कारनामों पर प्रकाश डालती है क्योंकि वे उसमें विलेन राजा रक्तदेव का सामना करते हैं.

03

SS rajamouli-2024-05-ee15152ba0a355384556ca6789f41bd8

'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान निर्देशक एसएस राजामौली ने जिक्र किया कि उन्होंने अपनी ग्लोबल हिट के प्रमोशन पर एक रुपया भी खर्च नहीं किया था, बावजूद इसके उनकी बाहुबली ने कमाई के मामले में पिकॉर्ड तोड़े थे. हाल ही में एक मीडिया बातचीत में राजामौली ने बताया कि उन्हें नहीं लगता कि हर कोई उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहा है. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि फिल्म निर्माता अपने बारे में ऊंचा या नीचा सोच रहा है.

04

ss rajamouli on bahubali promotion bughet-2024-05-377395ae952cdb3f52dce7178964958f

दरअसल, वो हमेशा अपनी स्थिति को महत्व देते हैं और सिनेमाघरों में अधिक नए दर्शकों को आकर्षित करने की दिशा में अपने विचार रखते हैं. अपनी फिल्में देखने के लिए नए दर्शकों को सिनेमाघरों में लाकर वो एक नए स्तर का प्रचार अभियान बनाते हैं. इसके बाद राजामौली ने खुलासा किया कि उन्होंने बाहुबली को बढ़ावा देने के लिए पैसे खर्च नहीं किए, उन्होंने स्पष्ट किया कि कैसे उन्होंने किसी भी स्थान को खरीदने, पोस्टर प्रसारित करने के लिए समाचार पत्रों और वेबसाइटों को भुगतान करने से परहेज किया था.

05

v

आगे राजामौली ने कहा कि उन्होंने अन्य प्रयासों के अलावा कई वीडियो, डिजिटल पोस्टर, कैरेक्ट और वीडियो बनाकर बहुत होमवर्क किया. उन्हें बाहुबली बनाने में ही बड़ी लागत खर्च करनी पड़ी थी लेकिन प्रमोशन में एक फूटी कोड़ी भी नहीं खर्ची. बाहुबली के पहले भाग ने 600- 650 करोड़ का कलेक्शन किया था जबकि दूसरे भाग ने 1,737.68 से 1,810.60 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म के दोनों भागों को बनाने में 430 करोड़ रुपए की लागत लगी थी. दोनों फिल्मों के जरिए राजामौली ने लगभग 2500 करोड़ रुपए कमाए थे.

06

ss rajamoilu on bahubali promotion -2024-05-eae6cad4f9dc181a7ce98c42dcc4753c

निर्देशक ने यह सुनिश्चित किया कि वे इसके लिए अच्छा प्रमोशन पाने के लिए अपने दिमाग और समय का इस्तेमाल करते हैं. राजामौली को यकीन है कि हर प्रोडक्ट के लिए बाजार रणनीति अलग होनी चाहिए. अब बहुत जल्द उनकी 'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' आने वाली है 17 मई से ओटीटी पर स्ट्रीम होगी.

Read Full Article at Source