15 अगरत से शुरू हो जाएगा… राहुल गांधी का स्‍वतंत्रता दिवस को लेकर बड़ा वादा

1 week ago

नई दिल्‍ली. देश में लोकसभा चुनाव जारी हैं. इसी बीच तीन चरणों की वोटिंग के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को एक बड़ा चुनावी वादा किया है. राहुल ने कहा कि अगर वो सत्‍ता में आते हैं तो भारत सरकार 15 अगस्त तक विभिन्न सरकारी विभागों में 30 लाख रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर देगी. एक वीडियो संदेश में कांग्रेस सांसद ने देश के युवाओं से एक अपील की, जिसमें उन्होंने कहा कि अगले 4-5 दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्यान भटकाने की कोशिश करेंगे क्योंकि उन्हें समझ आ गया है कि चुनाव उनके हाथ से फिसल रहा है.

राहुल गांधी ने कहा, “वह प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे और उन्होंने अब 4-5 दिनों के लिए आपका ध्यान भटकाने का फैसला किया है. वह कुछ न कुछ ड्रामा करेंगे लेकिन आपका ध्यान नहीं भटकना चाहिए. बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है, नरेंद्र मोदी ने 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था. उन्‍होंने नोटबंदी, गलत जीएसटी लाए और अडानी जैसे लोगों की सेवा की. राहुल गांधी ने कहा, “नमस्कार, हम भारतीय भरोसा ला रहे हैं. इंडिया ब्लॉक 4 जून को सरकार बनाएगा और 30 लाख खाली पदों को भरने की प्रक्रिया 15 अगस्त तक शुरू होगी.” उन्होंने अपने संदेश में नरेंद्र मोदी के इस हमले पर पलटवार करते हुए अडानी का जिक्र किया कि राहुल गांधी ने अडानी-अंबानी का नाम लेना बंद कर दिया है.

15 अगरत से शुरू हो जाएगा… राहुल गांधी का इस स्‍वतंत्रता दिवस को लेकर बड़ा चुनावी वादा, क्‍या होगा फायदा?

पीएम मोदी ने क्‍या कहा था?
मोदी ने तेलंगाना रैली में कहा था, “पांच साल तक, कांग्रेस के शहजादा एक ही बात दोहराते रहे लेकिन जब राफेल मुद्दा फीका पड़ गया, तो उन्होंने पांच उद्योगपतियों, खासकर अंबानी और अडानी को निशाना बनाना शुरू कर दिया. हालांकि, एक बार चुनाव की घोषणा होने के बाद उन्होंने उन पर हमला करना बंद कर दिया. मैं पूछना चाहता हूं तेलंगाना की धरती से अंबानी-अडानी से कितना उठा लिया गया? ऐसी कौन सी डील हुई कि बुधवार को रातों-रात अंबानी-अडानी ने तेलंगाना को गाली देना बंद कर दिया.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Amit shah, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rahul gandhi, Rahul gandhi latest news

FIRST PUBLISHED :

May 9, 2024, 18:54 IST

Read Full Article at Source