22 साल के बैटर ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, शतक ठोक मनाया जश्न, 17 साल में पहली..

1 week ago

IPL 2024 CSK vs GT: 22 साल के बैटर ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, शतक ठोक मनाया जश्न, 17 साल में पहली बार...

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

क्रिकेट

/

IPL 2024 CSK vs GT: 22 साल के बैटर ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, शतक ठोक मनाया जश्न, 17 साल में पहली बार...

नई दिल्ली. 22 साल के बैटर साई सुदर्शन ने आईपीएल का बरसों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन ने शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शतकीय पारी पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने आईपीएल में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए. साई सुदर्शन आईपीएल में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं.

आईपीएल में शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस का मुकाबला खेला गया. आईपीएल 2024 के 59वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. मेजबान गुजरात टाइटंस के ओपनर्स साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया और ऐसी पार्टनरशिप की, जो आईपीएल के 17 साल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुई.

टीम इंडिया के लिए नए कोच की तलाश शुरू, World Cup 2027 तक होगा कार्यकाल- क्या द्रविड़ फिर करेंगे आवेदन

शुभमन गिल और साई सुदर्शन दोनों ने ही इस मैच में शतक लगाए. दोनों ने ही 50-50 गेंदों पर अपने शतक पूरे किए. शुभमन गिल का यह आईपीएल में छठा शतक है तो साई सुदर्शन ने पहली बार यह कारनामा किया है. साई सुदर्शन 51 गेंद पर 103 रन बनाकर आउट हुए. गिल ने 55 गेंद पर 104 रन की पारी खेली.

सचिन-ऋतुराज का संयुक्त रिकॉर्ड टूटा
साई सुदर्शन की यह आईपीएल में 25वीं पारी थी. उन्होंने अपनी इस पारी में आईपीएल के 1000 रन पूरे किए. साई सुदर्शन इसके साथ ही सबसे कम पारी में 1000 रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और ऋतुराज गायकवाड़ के नाम था, जिन्होंने 31वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी. ओवरऑल रिकॉर्ड शॉन मार्श के नाम है. ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श ने 21वीं पारी में अपने एक हजार रन पूरे किए थे. लेंडल सिमंस 23 और मैथ्यू हेडन 25वीं पारी में एक हजार रन का आंकड़ा छू चुके हैं.

Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, IPL 2024, Shubman gill

FIRST PUBLISHED :

May 10, 2024, 21:07 IST

Read Full Article at Source