3 घंटे में हटा लें फर्जी कंटेंट, चुनाव आयोग का राजनीतिक दलों को आदेश

1 week ago

नई दिल्ली. निर्वाचन आयोग ने सोमवार को राजनीतिक दलों को निर्देश दिया कि वे अपने सोशल मीडिया खातों से फर्जी कॉन्टेंट को संज्ञान में आने के तीन घंटे के भीतर हटा दें. यह निर्वाचन आयोग द्वारा राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया के जिम्मेदार और नैतिक उपयोग के लिए जारी किए गए निर्देशों का हिस्सा है.

हाल में, कुछ सोशल मीडिया हैंडल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अभिनेता आमिर खान तथा रणवीर सिंह के ‘डीपफेक’ (Deep Fake) वीडियो पोस्ट किए गए थे और इस संबंध में आपराधिक शिकायतें दर्ज की गई थीं.

निर्वाचन आयोग ने सूचनाओं को विकृत करने या गलत सूचना का प्रचार करने वाले ‘डीपफेक’ बनाने के लिए आर्टिफियल इंटेलिजेंस के दुरुपयोग पर राजनीतिक दलों को चेतावनी दी और चुनाव प्रक्रिया की पवित्रता को बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया.

निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि चुनाव प्रचार के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करते समय राजनीतिक दलों और उनके प्रतिनिधियों द्वारा आचार संहिता के कुछ उल्लंघन और मौजूदा कानूनी प्रावधानों का संज्ञान लेते हुए आयोग ने आज सोशल मीडिया के जिम्मेदार एवं नैतिक उपयोग के लिए राजनीतिक दलों को निर्देश जारी किए हैं.

इसमें कहा गया, ‘राजनीतिक दलों को निर्देश दिया गया है कि वे इस तरह की किसी भी सामग्री को अपने संज्ञान में लाए जाने के तीन घंटे के भीतर तुरंत हटा दें और अपनी पार्टी के जिम्मेदार व्यक्ति को इस संबंध में चेतावनी दें.’

Tags: Election commission, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

FIRST PUBLISHED :

May 6, 2024, 21:34 IST

Read Full Article at Source