BARC में नौकरी पाने का है सपना, तो बिना देर किए तुरंत करें आवेदन

1 week ago

BARC Recruitment 2024: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) नौकरी (Sarkari Naukri) करने की वह जगह है, जहां पर काम करने का सपना हर किसी का होता है. जो भी यहां काम करने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट barc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू हो गई है. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को गाड़ी चलाना भी आना चाहिए.

बार्क भर्ती 2024 के तहत ड्राइवर कैडर के पदों पर 50 भर्तियां की जा रही है. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 24 मई तक या उससे पहले कर सकते हैं. जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी लाइट मोटर व्हीकल (LMV) और हैवी मोटर व्हीकल (HMV) दोनों के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

बार्क में नौकरी पाने की आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयुसीमा 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.

बार्क में नौकरी पाने की क्या है योग्यता
उम्मीदवार जो भी बार्क में इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

बार्क में ऐसे होगा चयन
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) में ड्राइवर कैडर के पद के लिए चयन प्रक्रिया में आमतौर पर आवेदनों की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद इंटरव्यू या अन्य मूल्यांकन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
यहां देखें अप्लाई लिंक और नोटिफिकेशन
BARC Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंक
BARC Recruitment 2024 नोटिफिकेशन

अन्य जानकारी
बार्क में नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म को ठीक ढंग से भरकर आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेजना होगा. उम्मीदवारों को अपना आवेदन निर्धारित समय तक या उससे पहले भेजना होगा.

ये भी पढ़ें…
महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जल्द, ऐसे कर पाएंगे चेक
सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट ऐसे आसानी से कर पाएंगे चेक, पढ़ें यहां लेटेस्ट अपडेट्स

Tags: BARC, Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news

FIRST PUBLISHED :

May 9, 2024, 18:07 IST

Read Full Article at Source