BJP कैसे पार करेगी 370 का आंकड़ा, कहां मिलेंगी कितनी सीटें? अमित शाह ने बताया

2 weeks ago

गांधीनगर. लोकसभा चुनाव की शुरुआत से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के सभी बड़े नेता बीजेपी को 370 सीटें मिलने और एनडीए की 400 सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं. देश के सियासी इतिहास को देखें तो यह दावा बहुत बड़ा प्रतीत होता है और कई सियासी जानकार इस पर सवाल भी उठा रहे हैं. ऐसे में नेटवर्क18 के एडिटर इन चीफ राहुल जोशी ने गृह मंत्री अमित शाह से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने एक-एक राज्य करके गिना दिया कि पार्टी कैसे इस आंकड़ा तक पहुंचेगी.

अमित शाह ने नेटवर्क18 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा, ‘महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक हम शत प्रतिशत रिपीट करेंगे. उत्तर प्रदेश हम 5 से 7 सीट की बढ़ोतरी करेंगे. ओडिशा हम 16 के आसपास जा सकते हैं और असम में भी 12 के ऊपर चले जाएंगे, 12 भी हो सकते हैं. बंगाल हम कम से कम 30 सीटें जीतेंगे.’

वहीं उत्तर प्रदेश को लेकर उन्होंने दावा किया कि ‘उत्तर प्रदेश में अगर सब कुछ अच्छा रहा तो 80 की 80 सीटे (बीजेपी की) हो सकती हैं.’ इस पर जब उनसे पूछा गया कि क्या कन्नौज से अखिलेश यादव और मैनपुरी से डिंपल यादव को भी बीजेपी हरा देगी तो अमित शाह ने कहा, ‘मैंने संभावना कहा है कि हम 80 की 80 कर सकते हैं. हमारी सीटों की बढ़ोतरी होना निश्चित है.’

वहीं बिहार में पिछली 40 में से 39 लोकसभा सीटें बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को गया था. ऐसे में इस बार सीटों में कमी होने की आशंकाओं को लेकर सवाल किया गया तो अमित शाह ने कहा, ‘नहीं मैं नहीं देखता कि बिहार में कोई गड़बड़ होगी.’ उन्होंने बिहार में पिछला रिकॉर्ड ही दोहराने का दावा किया.

 बीजेपी कैसे पार करेगी 370 का आंकड़ा, कहां से मिलेंगी कितनी सीटें? अमित शाह ने  सब गिना दिया

गुजरात में पिछले दो लोकसभा चुनावों से बीजेपी को 26 की 26 सीटें आ रही हैं तो क्या इस बार हैट्रिक करने की उम्मीद है? इस सवाल पर अमित शाह ने कहा, ‘निश्चित रूप से गुजरात में हम 26 की 26 सीटें जीतेंगे. और मार्जिन भी सब सीट पर हमारे 19 के चुनाव से ज्यादा होगा.’

.

Tags: Amit shah, Amit Shah Exclusive, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

FIRST PUBLISHED :

May 2, 2024, 14:41 IST

Read Full Article at Source