BJP में शामिल होने पर शेखर सुमन ने कहा- ‘आम आदमी हूं, हीरामंडी का नवाब नहीं'

1 week ago
लंबे समय बाद 'हीरामंडी' वेबसीरीज से चर्चा में आए शेखर सुमन ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.लंबे समय बाद 'हीरामंडी' वेबसीरीज से चर्चा में आए शेखर सुमन ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

हिंदी फिल्मों के चर्चित अभिनेता शेखर सुमन भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. लंबे समय से सुर्खियों से दूर बने रहने के बाद शेखर सुमन अचानक ही संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज ‘हीरामंडी’ से चर्चा में आए हैं. हीरामंडी रीलीज होने के बाद अब वे बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

बीजेपी में शामिल होने के बाद बीजेपी दफ्तर में पत्रकारों से बात करते हुए शेखर सुमन ने कहा- ‘कल तक मुझे खुद मालूम नही था कि मैं आज यहां बैठुंगा. मैं सकारात्मक सोच के साथ आया हूं. जो राम ने सोचा है वह करना है. मेरे दिमाग में सिर्फ देश का खयाल है. मोदी जी के सानिध्य में देश विकास कर रहा है उस प्रवाह में शामिल होना हर हिंदुस्तानी का फर्ज है.’

हीरामंडी में नवाब के किरदार के बारे में पूछे जाने पर शेखर सुमन ने कहा- ‘मैं हीरामंडी के हिट होने का इंतजार कर रहा था ताकि लोग यह न कहे कि मैं खाली था. मेरी नबावियत हीरामंडी तक सीमित है.’

Tags: BJP, Bollywood news

FIRST PUBLISHED :

May 7, 2024, 13:19 IST

Read Full Article at Source