BPSC शिक्षक भर्ती 3.0 की परीक्षा आज, एग्जाम सेंटर जानें से पहले पढ़ें ये बातें

1 month ago

 बिहार शिक्षक भर्ती की परीक्षा आज आयोजित की जाएगी.

BPSC TRE Teacher Exam: बिहार शिक्षक भर्ती की परीक्षा आज आयोजित की जाएगी.

BPSC TRE 3.0 Teacher Exam 2024: बिहार शिक्षक भर्ती 3.0 की परीक्षा आज से शुरू हो रही है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के ल ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 15, 2024, 08:57 ISTEditor picture

BPSC TRE 3.0 Exam 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) आज यानी 15 मार्च 2024 को BPSC TRE 3.0 2024 की परीक्षा आयोजित कर रहा है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड के साथ महत्वपूर्ण परीक्षा के गाइडलाइंस को भी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.bpsc.bih.nic.in जरिए भी गाइडलाइंस आसानी से चेक कर सकते हैं.

बीपीएससी शेड्यूल के अनुसार बिहार स्कूल शिक्षक परीक्षा 15 मार्च 2024 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. इस भर्ती परीक्षा की पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो आईडी जरूर ले जाएं.

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने से पहले ये जरूरी बातें
उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें. यदि आप 1 घंटा पहले पहुंचते हैं तो आपको अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
उत्तर पुस्तिका पर बुकलेट नंबर और अपना रोल नंबर जरूर लिखें.
आप फाइनल रूप से परीक्षा दे सकते हैं, लेकिन आयोग आपके आवेदन की जानकारी के आधार पर तय करेगा कि आप योग्य हैं या नहीं.
अगर आयोग को आपके आवेदन में भरी गई जानकारी सटीक नहीं है, तो आपकी परीक्षा में भागीदारी रद्द कर दी जा सकती है. इसके बाद आपको भविष्य की परीक्षाओं से प्रतिबंधित भी किया जाएगा.
उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, उस दौरान फ़ोन, ब्लूटूथ डिवाइस या स्मार्टवॉच जैसे कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न लाएं और न ही इसका इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें…
177500 रुपये सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो बिजली विभाग में तुरंत करें अप्लाई, निकली है बंपर वैकेंसी

.

Tags: BPSC, BPSC exam

FIRST PUBLISHED :

March 15, 2024, 08:57 IST

Read Full Article at Source