CBSE रिजल्ट से पहले नोट करें जरूरी शेड्यूल, इस डेट से शुरू होगा वेरिफिकेशन

1 week ago

नई दिल्ली (CBSE Board Result 2024). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे जल्द ही जारी होने वाले हैं. अब तक के अपडेट के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 20 मई, 2024 के बाद कभी भी घोषित किए जा सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.nic.in पर चेक करते रहें.

सीबीएसई बोर्ड ने रिजल्ट से पहले जरूरी शेड्यूल की जानकारी दी है (CBSE Board 10, 12 Result 2024). इसमें अंकों के सत्यापन और उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन समेत कई महत्वपूर्ण तिथियां बताई गई हैं. इससे पता चलता है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 तैयार किया जा चुका है. अगर आपने भी इस साल सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल या इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी तो आपको इन तारीखों की जानकारी जरूर होनी चाहिए.

CBSE News: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट शेड्यूल
सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स को रिजल्ट के साथ ही अन्य जरूरी तारीखों से भी अपडेटेड रहना चाहिए-

CBSE Board Result 2024 Date: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट कब आएगा?
इस साल करीब 38 लाख स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दी थी. सभी लंबे समय से सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. सीबीएसई बोर्ड की रिजल्ट वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 20 मई, 2024 के बाद किसी भी दिन जारी किया जा सकता है.

अंकों का सत्यापन कब तक करवा सकेंगे?
सीबीएसई बोर्ड ने हाल ही में एक शेड्यूल जारी किया था. इसके मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड अंक सत्यापन प्रक्रिया रिजल्ट डेट के चौथे दिन से शुरू होगी. यह प्रक्रिया परिणाम घोषित होने की तिथि से आठवें दिन खत्म होगी. इसका मतलब है कि अगर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 20 मई को जारी होता है तो अंक सत्यापन प्रक्रिया 24 मई से शुरू होगी और 28 मई को खत्म हो जाएगी.

सीबीएसई आंसर शीट की फोटोकॉपी कब तक मिलेगी?
मूल्यांकन की गई उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी मिलने की प्रक्रिया सीबीएसई रिजल्ट 2024 की तारीख से 19वें दिन शुरू होगी. यह प्रक्रिया परिणाम घोषित होने की तारीख से 20वें दिन समाप्त होगी. इसे ऐसे समझ सकते हैं- अगर रिजल्ट 20 मई को जारी किया जाएगा तो फोटोकॉपी मिलने की प्रक्रिया 8 जून को शुरू होकर 09 जून को ही खत्म कर दी जाएगी.

उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन कब से होगा?
सीबीएसई 10वीं, 12वीं उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया रिजल्ट डेट से 24वें दिन से शुरू होगी. यह प्रक्रिया परिणाम घोषित होने की तिथि से 25वें दिन खत्म होगी. इसे इस उदाहरण से समझ सकते हैं- सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट अगर 20 मई को जारी किया जाएगा तो उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन 13 जून से शुरू होकर 14 जून तक चलेगा.

ये भी पढ़ें:
पंजाब और हरियाणा में 3 तीन बंद रहेंगे स्कूल, समर वेकेशन से पहले बच्चों को मिली राहत

हादसे में गंवा दिया एक हाथ, ICSE बोर्ड में 92% के साथ बनीं स्कूल टॉपर

Tags: Cbse, CBSE board results, Cbse news

FIRST PUBLISHED :

May 10, 2024, 08:39 IST

Read Full Article at Source