CPM नेता सुभाषिनी अली ने की पीएम मोदी की प्रशंसा, लेकिन दावा- वीडियो उनका नहीं

1 week ago

The BOOM Fact Check: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी (CPI-M) की वरिष्ठ नेता सुभाषिनी अली के दावे से एक महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करती नजर आ रही है. यह महिला बिल्कुल सुभाषिनी अली जैसी ही है. लेकिन सुभाषिनी अली का दावा है कि वीडियो में दिखाई दे रही महिला वह नहीं हैं.

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो सुभाषिनी अली का नहीं है. सुभाषिनी अली ने अपने एक्स अकाउंट पर दावे का खंडन करते हुए स्पष्ट किया कि यह वीडियो उनसे संबंधित नहीं है. वायरल वीडियो में महिला कह रही हैं, “वैसे अगर देश को अगर आगे ले जाना है, तो राहुल गांधी का नाम मत लीजिए. क्योंकि अभी उनको राजनीति और देश के बारे में कुछ नहीं पता. इस वक्त देश को संभालना है क्योंकि वर्ल्ड के अंदर बड़ा क्राइसिस चल रहा है. ऐसा नहीं है कि इंग्लैंड अलग है, सब जगह बहुत बुरा हाल है. भारत को अगर बचाना है तो नरेंद्र मोदी को आगे लाना होगा, मैंने जीवन में इंदिरा गांधी को भी देखा है और पंडित जवाहर लाल नेहरू को भी देखा है और आज नरेंद्र मोदी को भी देख रही हूं.”

वीडियो में महिला आगे कहती है, “अपने घर में एक पिता चार बच्चों को नहीं संभाल सकता. चारों की दिशाएं अलग हैं. पूरे भारत को संभाल के बैठे हैं वो. अरे तुम्हें तो उनका धन्यवाद करना चाहिए कि ईरान- इराक इस वक्त वर्ल्ड-वॉर में जा रहे हैं. कहीं वर्ल्ड-वॉर ही ना हो जाए. क्या पता नरेंद्र मोदी ही इस चीज को बचा रहें हों. भारत को मोदी जी ही कंट्रोल कर रहे हैं. मैं तो सोचती हूं वह शांति के दूत भी हैं.”

फेसबुक पर इस वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘सीपीएम नेता सुभाषिनी अली, पहली बार किसी सीपीएम नेता का हृदय परिवर्तन देख रहा हूं.’

एक अन्य एक्स यूजर ने सुभाषिनी अली को टैग करते हुए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘इस वीडियो पर आपको विश्वास नहीं होगा, मुझे भी नहीं हो रहा है, परंतु यदि इस वीडियो में कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है तो वाकई… वरिष्ठ वामपंथी नेत्री सुभाषिनी अली ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में अपने विचार रखकर सबको चौंका दिया.’

फैक्ट चेक बूम ने दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले सुभाषिनी अली का आधिकारिक एक्स अकाउंट चेक किया. उन्होंने 3 मई 2024 को दावे का खंडन करते हुए कहा कि वायरल वीडियो उनसे संबंधित नहीं है. उन्होंने वायरल वीडियो को शेयर करने वाले एक यूजर को कोट के साथ रीपोस्ट करते हुए इसका जवाब दिया. पहले कोट पोस्ट में उन्होंने लिखा, “यह नकली है. यह मैं नहीं हूं, न ही मेरी आवाज है और न ही यह मेरे विचार हैं. यह दिवालिया और बेईमान लोगों का काम है.”

दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मेरे नाम से बनाया गया यह एक फर्जी वीडियो है. यह मैं नहीं हूं. यह न ही यह मेरी आवाज है और न ही मेरे विचार. भारतीय चुनाव आयोग (ECI) और पुलिस को सूचना दी है. देखते हैं वे क्या करते हैं.”

बूम की टीम ने विभिन्न स्तर की जांच में पाया कि वायरल वीडियो में 99 Khabar के नाम वाली एक माइक आईडी दिख रही थी. इससे संकेत लेकर सर्च करने पर 99 Khabar के यूट्यूब चैनल पर 29 जनवरी 2024 को अपलोड किया हुआ वीडियो मिला. वीडियो का शीर्षक है, ‘सुंदर लड़कियां राहुल गांधी से नाराज क्यों Modi vs Rahul Gandhi Public Opinion| Loksabha Election 2024’

वीडियो में 6 मिनट 55 सेकंड से वायरल वीडियो वाली महिला को अपनी राय रखते हुए सुना जा सकता है. स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रही महिला सीपीएम नेता नहीं बल्कि एक आम महिला हैं.

Tags: Fact Check, Fake news, Latest viral video, Loksabha Elections, Viral Photo

FIRST PUBLISHED :

May 6, 2024, 16:43 IST

Read Full Article at Source