Friendship Marriage: पति-पत्नी होते हुए भी नहीं करते रोमांस, जापान में चला शादी का अनोखा चलन

1 week ago

Japan : भारत में शादी को एक पवित्र बंधन माना जाता है. जहां दो लोग शादी के बंधन में बंधने के बाद साथ जीने-मरने की कसम खाते हैं. वहीं कई देशों में शादी को लोग अलग-अलग तरह से निभाते हैं. इस समय जापान में शादी से जुड़ी एक अनोखी परंपरा को लोग बढ़-चढ़कर फॉलो कर रहे हैं, जिसके तहत वो शादी तो करते हैं. लेकिन शादी का रिश्ता नहीं निभाते हैं. 
दरअसल, जापान में इस समय लोग मैत्री विवाह यानी Friendship Marriage ट्रेंड को बढ़-चढ़कर फॉलो कर रहे हैं. इस नए ट्रेंड के अनुसार, लोग शादी तो करते हैं, लेकिन पति-पत्नी होने के बावजूद भी एक दूसरे से दूर-दूर रहते हैं.

वह सिर्फ इसलिए शादी कर रहे हैं, क्योंकि वो अकेले नहीं रहना चाहते हैं. उन्हें कोई साथी चाहिए, जो उनका दोस्त हो. वो उनके साथ सुख-दुख की बात कर सकें, लेकिन एक दूसरे के साथ रोमांस और शारीरिक संबंध नहीं बनाते हैं, न ही एक दूसरे से प्यार की बातें करते हैं. अगर दोनों में से किसी को बच्चा चाहिए, तो टेक्नोलॉजी के माध्यम से ये बच्चे पैदा कर सकते हैं. 

अब तक इतने लोग जुड़ चुकें है इस ट्रेंड से
फ्रेंडशिप मैरिज ( Friendship Marriage ) में माहिर कलरस नाम की एक एजेंसी ने इस नए ट्रेंड से जुड़ा डेटा शेयर किया है. इसके आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2015 से अब तक जापान में करीब 500 लोग इस तरह की शादी में शामिल हो चुके हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार,  एजेंसी ने खुलासा किया कि उन्होंने घर बना लिया है और कुछ ने बच्चों का पालन-पोषण भी किया है.

मैत्री विवाह क्या है?
मैत्री विवाह एक प्रकार का रिश्ता है जहां साझेदार कानूनी रूप से जीवनसाथी होते हैं लेकिन रोमांटिक प्रेम या यौन संपर्क के बिना. वे एक साथ या अलग-अलग रह सकते हैं. 

शादी के बाद भी कर सकते हैं डेट
मैत्री विवाह में बंधने के बाद वो किसी ओर के साथ रिलेशनशिप में आ सकते हैं. अगर उन्हें कोई पसंद है, तो वो उन्हें डेट भी कर सकते हैं. इसके अलावा उनके साथ शारीरिक संबंध भी बना सकते हैं. उन्हें ये सब करने की इजाजत होती है. दोनों में से कोई भी पार्टनर एक दूसरे से कोई सवाल नहीं पूछ सकता है.

एक रिपोर्ट के अनुसार तीन साल से मैत्री विवाह में रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा, कि मैत्री विवाह समान रुचियों वाले रूममेट को ढूंढने जैसा है.  एक दूसरे ने कहा, कि मैं किसी की प्रेमिका बनने के लिए  नहीं हूं, लेकिन मैं एक अच्छी दोस्त बन सकती हूं. मैं केवल यही चाहती थी कि समान इच्छा वाला कोई ऐसा व्यक्ति हो जो हम दोनों को पसंद आए, बातें करें और हंसे.

इस रिश्ते में भी होते है तलाक 
एक रिपोर्ट के अनुसार इस प्रकार के रिश्ते कभी-कभी तलाक में खत्म होते हैं, लेकिन इसके फायदों में साथ देना और "उन लोगों की मदद करना शामिल है जो खोया हुआ महसूस करते हैं, पारंपरिक विवाह को नापसंद करते हैं, या खुद को सामाजिक रूप से बहिष्कृत मानते हैं. 

शादी से उठ रहा है विश्वास
आमतौर पर इस शादी में वो लोग बंध रहे हैं, जिन लोगों की यौन गतिविधियों में रुचि नहीं होती है, लेकिन जीवन में उन्हें किसी का साथ चाहिए होता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले कुछ समय से जापान में रह रहे लोगों की शादी में रुचि कम हो रही है. उन्हें शादी का नाम सुनते ही निराशा होने लगती है. इसी वजह से जापान में ये ट्रेंड लोगों के बीच काफी लोकप्रिय बना हुआ है.

Read Full Article at Source