Mandi Murder: मीनाक्षी की हुई थी हत्या, छत से गिरने का CCTV फुटेज आया सामने

2 weeks ago

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बल्ह थाना क्षेत्र के तहत गुटकर में 30 वर्षीय मीनाक्षी पत्नी प्रिंस की छत से गिरने से मौत हो गई थी. छत से गिरने के मामले की जानकारी पुलिस को न देकर सीधे अंतिम संस्कार करवाया जा रहा था, लेकिन मायका पक्ष ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को जानकारी देकर शव का पोस्टमार्टम करवाया था. अब इस घटनाक्रम के दो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. हालांकि दोनों ही फुटेज स्पष्ट नहीं है, लेकिन मायकापक्ष की शिकायत के आधार पर पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ शक के आधार पर धारा 302 यानी हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया है.

मृतका मीनाक्षी के भाई प्रांशुल शर्मा, बहन नीतिशा शर्मा और मुस्कान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी बहन आत्महत्या नहीं कर सकती और उसकी हत्या की गई है. वह छत से गिरी नहीं है, बल्कि उसे छत से फैंका गया है. पुलिस पर बार-बार दबाव डालने के बाद अब जाकर हत्या का मामला दर्ज हुआ है. इन्होंने पुलिस से अपनी मृतका बहन को न्याय दिलाने और इसकी उचित जांच करके दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है.

दरअसल, मीनाक्षी का मायका मंडी जिला के करसोग में है और चार वर्ष पहले गुटकर में उसकी शादी प्रिंस से हुई थी. इसकी तीन वर्षीय बेटी भी है. बताया जा रहा है कि मृतका पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी और गंभीर बीमारी से जूझ रही थी.

डीएसपी हेडक्वार्टर देवराज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मायकापक्ष की शिकायत पर शक के आधार पर ससुराल वालों के खिलाफ धारा 302 का मुकदमा दर्ज किया गया है. अभी तक किसी भी तरह की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज को सही ढंग से खंगाला जा रहा है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि 15 अप्रैल को यह घटना पेश आई थी.

.

Tags: Himachal pradesh, Mandi City

FIRST PUBLISHED :

April 24, 2024, 07:29 IST

Read Full Article at Source