Mikhail Mishustin: पुतिन के आलोचक और TAX एक्सपर्ट, मिखाइल मिशुतिन को दोबारा PM क्यों बना रहे रूसी राष्ट्रपति?

1 week ago

Mikhail Mishustin Russian New PM: व्लादिमिर पुतिन के राष्ट्रपति पद की पांचवीं बार शपथ लेते ही 7 मई को साफ हो गया था अब रूस में नई सरकार और प्रशासनिक अधिकारी कामकाज संभालेंगे. इस बीच सर्वशक्तिमान पुतिन ने मिखाइल मिशुतिन को देश के प्रधान मंत्री के रूप में फिर से नियुक्त करने का प्रस्ताव दिया है. शुक्रवार को ड्यूमा (संसद के निचले सदन) के स्पीकर व्याचेस्लाव वोलोडिन ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में लिखा - 'पुतिन ने MM को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का फैसला लिया है. सभी सांसद इस मुद्दे पर अपने मतदाताओं की ओर से एक जिम्मेदार निर्णय लेंगे.'

कौन हैं मिखाइल मिशुतिन?

58 साल के मिशुतिन को जनवरी 2020 में प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था और तभी से वह इस शीर्ष पद पर तैनात हैं. मिशुतिन का जन्म 3 मार्च, 1966 को हुआ था. उन्हें अक्सर टेलीविजन पर सरकारी कार्यों और समय सीमा पर पुतिन से तीखे सवाल करते देखा जाता है.

उन्हें जनवरी 2020 में पुतिन ने दिमित्री मेदवेदेव की जगह पीएम नियुक्त किया था. प्रधानमंत्री बनने से पहले, वो रूस की इकॉनमी संभालते थे. मिखाइल फेडरल टैक्स विभाग के हेड रह चुके हैं. उनके नाम एक दशक में देश के रिवेन्यू को दोगुना से अधिक करने का रिकॉर्ड है.

संकट मोचक की छवि

प्रधानमंत्री के रूप में उनका पिछला कार्यकाल कोविड महामारी और यूक्रेन युद्ध की वजह से बेहद चुनौतियों से भरा था. रॉयटर्स ने बताया कि 58 वर्षीय को सशस्त्र बलों की बेहतर आपूर्ति और चिकित्सा और रसद समर्थन में सुधार के लिए क्षेत्रीय नेताओं और उद्योग के साथ काम करने के लिए अक्टूबर 2022 में एक नई समन्वय परिषद का प्रमुख नामित किया गया था.

पुतिन से ठीक-ठीक संबंध

सुरक्षा सेवाओं यानी डिफेंस सेक्टर में कोई पृष्ठभूमि नहीं होने के कारण, वो रूस के खुफिया दिग्गजों के तथाकथित सिलोविकी (मजबूत) गुट का हिस्सा नहीं हैं जो पुतिन के करीबी हैं. पुतिन की आलोचना करने से नहीं चूकते हैं. पिछले महीने संसद में उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार को बहुत जटिल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा, लेकिन रूस की अर्थव्यवस्था को पश्चिमी प्रतिबंधों के अनुकूल बनाने और राष्ट्रपति पुतिन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने में सफल रहे.

Read Full Article at Source