NCERT किताबों में अब नहीं मिलेगी 'बाबरी मस्जिद',अयोध्या चैप्टर पर भी चली कैंची

1 week ago
एनसीईआरटी की 12वीं की किताबों में बदलाव किए गए हैं. (फाइल फोटो)एनसीईआरटी की 12वीं की किताबों में बदलाव किए गए हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने 12वीं कक्षा की राजनीति विज्ञान की किताब में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जो अब बाजार में मौजूद हैं. सबसे बड़ा परिवर्तन “बाबरी मस्जिद” शब्द को हटाना है, जिसे अब नए एडिशन में ‘तीन गुंबद वाली संरचना’ के रूप में बताया गया है. इसके अतिरिक्त, अयोध्या पर अध्याय को चार पेज से घटाकर दो पेज में कर दिया गया है.

किताबों में क्या कुछ बदला गया है:
* बाबरी मस्जिद संदर्भ को हटाना: इस शब्द को ‘तीन-गुंबददार संरचना’ से बदल दिया गया है.

* अयोध्या चैप्टर में कमी: इसके कंटेंट को चार पेज से घटाकर दो पेज कर दिया गया है, जिसमें भगवान राम की रथ यात्रा, कार सेवकों की भूमिका, बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद हिंसा और राष्ट्रपति शासन लगाने का जिक्र है.

FIRST PUBLISHED :

June 16, 2024, 17:43 IST

Read Full Article at Source