PM मोदी का आज तूफानी प्रचार, तेलंगाना और ओडिशा में करेंगे रैली

1 week ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

PM मोदी का आज तूफानी प्रचार, तेलंगाना और ओडिशा में करेंगे रैली, राहुल और अखिलेश UP में करेंगे सभा

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए प्रचार अभियान तेज है. देश भर में सोमवार यानी 13 मई को 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 96 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होने जा रहा है. इसे लेकर तमाम सियासी पार्टियां धुआंधार रैली और प्रचार अभियान कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेपी नड्डा, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य राजनेताओं द्वारा देश भर में आज रैली किया जाने वाला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा के अभियान के तहत सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करने के लिए तेलंगाना के नारायणपेट और एलबी स्टेडियम का दौरा करेंगे. वह 10 मई को भुवनेश्वर में रोड शो करने के लिए ओडिशा भी जाएंगे. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आम चुनाव 2024 के लिए शुक्रवार को हरियाणा के पंचकुला में रोड शो करेंगे.

पढ़ें- बच्चों हो जाओ तैयार, शानदार होने वाली है गर्मी की छुट्टी! सूरज की तपिश से मिलेगी राहत, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

विपक्ष का भी धुआंधार प्रचार
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 10 मई को तेलंगाना के कामारेड्डी और तंदूर में सभाओं को संबोधित करेंगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी वाम नेता सीताराम येचुरी के साथ 10 मई को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में गांधीनगर के जिमखाना मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज उत्तर प्रदेश के कन्नौज और कानपुर में सभाओं को संबोधित करेंगे.

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे 10 मई को छत्रपति संभाजीनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. BRS अध्यक्ष के.चंद्रशेखर राव आज तेलंगाना के सिरसिला में लोकसभा चुनाव अभियान के तहत एक रोड शो करेंगे. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे शुक्रवार, 10 मई को सारसबाग में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे.

Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, PM Modi

FIRST PUBLISHED :

May 10, 2024, 07:32 IST

Read Full Article at Source