PM मोदी बोले- गरीब के आर्शीवाद पर विपक्ष के मन में फूटती हैं गालियां, लेकिन...

1 month ago

News18 के लोकप्रिय लीडरशिप कॉन्क्लेव ‘राइजिंग भारत’ 2024 को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

News18 के लोकप्रिय लीडरशिप कॉन्क्लेव ‘राइजिंग भारत’ 2024 को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

Rising Bharat Summit 2024: News18 के लोकप्रिय लीडरशिप कॉन्क्लेव ‘राइजिंग भारत’ 2024 में आज हमारी सरकार उसी गरीब के खाते ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 20, 2024, 21:55 ISTEditor picture

Rising Bharat Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने News18 के लोकप्रिय लीडरशिप कॉन्क्लेव ‘राइजिंग भारत’ 2024 में कहा कि आज हमारी सरकार उसी गरीब के खाते में उसके हक का पूरा का पूरा राशन मुफ्त दे रही है. जिसकी वजह से जब वह गरीब जब मुझे आर्शीवाद देता है तो विपक्ष के मन में गालियां फूटती हैं. लेकिन गालियों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, देश ने तो मन बना ही लिया है, फिर एक बार मोदी सरकार.

उन्‍होंने ‘राइजिंग भारत’ 2024 को संबोधित करते हुए कहा कि देश के एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्‍ली से एक रुपए भेजता हूं तो 15 पैसा गरीब के घर तक पहुंचता है. यानी सरकारी खजाने से पैसा निकल रहा था, लेनिक वह किसी और की जेब में जा रहा था. यह ऐसा भ्रष्‍टाचार था जो सीधे सामान्‍य जन को प्रभावित करता था. मनरेगा का पैसा सरकारी खजाने से निकलता था, लेकिन मजदूर को मजदूरी नहीं मिलती थी. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गैस की सब्सिडी किसी और के खाते में पहुंच जाती थी. अपनी स्‍कॉलरशिप पाने के लिए भी रिश्‍वत खिलानी पड़ती थी. दस साल पहले तक जो सरकार में थे, उनको ये सूट करता था, उनकी राजनीति को यह सूट करता था. लेकिन साथियों हमने सरकारी खजाने की इस लूट को पूरी तरह से बंद कर दिया. हमने जनधन, आधार और मोबाइल की त्रिशक्ति बनाई. हमने डायरेक्‍ट बेनिफिट ट्रांसफर डीबीटी के माध्‍यम से 34 लाख करोड़ सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में पहुंचाए हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने Rising Bharat Summit 2024 को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पहले वाला हाल होता, एक रुपए और 15 पैसे वाले थ्‍योरी होती तो 27 -28 लाख करोड़ रुपए गरीबों तक कभी पहुंचते ही नहीं. कहीं और चले जाते. 27 -28 लाख करोड़ अलग-अलग योजनाओं के करीब दस करोड़ फर्जी लाभार्थी, वो लोग जिनका कभी जन्‍म नहीं हुआ था, लेकिन कागजों पर वह जिंदा थे. योजनाओं के हकदार बन गए थे.

उन्‍होंने कहा कि हमने दस करोड़ फर्जी नाम हटाए हैं. इसका मतलब उसका बेनिफिट लेने वाले लोग क्‍या मोदी की जयजयकार करेंगे. आप हैरान हो जाएंगे चार करोड़ फर्जी राशन कार्ड, उसको हमने हटाया. आप कल्‍पना कीजिए कि कितना बड़ा घोटाला था, गरीबों का कितना बड़ा हक मारा जा रहा था. आज हॉल में बैठे हर शख्‍स को उस गरीब का चेहरा याद करना चाहिए, जिसे राशन की जरूरत थी, जिसे राशन मिलना चाहिए था, लेकिन मिल नहीं रहा था. 

पीएम नरेंद्र मोदी के अनुसार, वह गरीब सरकार को कोसता था, अपनी किस्‍मत को कोसता था, आज हमारी सरकार में उसी गरीब को वन नेशन वन राशन कार्ड मिला है. आज हमारी सरकार उसी गरीब के खाते का पूरा का पूरा राशन मुफ्त दे रहा है. और वह गरीब जब मुझे आर्शीवाद देता है, विपक्ष के मन में गालियां फूटती हैं. लेकिन गालियों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, देश ने तो मन बना ही लिया है, फिर एक बार मोदी सरकार.

.

Tags: Pm narendra modi, Rising Bharat Summit

FIRST PUBLISHED :

March 20, 2024, 21:55 IST

Read Full Article at Source