PM मोदी से फोन पर यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्की क्‍या बोले? ट्वीट कर बताया

1 month ago

पीएम मोदी और जेलेंस्‍की की फोन पर बात हुई (File Photo)

पीएम मोदी और जेलेंस्‍की की फोन पर बात हुई (File Photo)

पीएम नरेंद्र मोदी की आज रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बात हुई. जेले ...अधिक पढ़ें

भाषाLast Updated : March 20, 2024, 23:38 ISTEditor picture

नई दिल्‍ली. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बुधवार को टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान अपने देश की संप्रभुता के समर्थन के लिए भारत के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि भारत को स्विट्जरलैंड में पहले शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेते देखना यूक्रेन के लिए महत्वपूर्ण होगा. जेलेंस्की ने भारत की तरफ से यूक्रेन के लोगों को निरंतर मानवीय सहायता प्रदान किए जाने की सराहना की. दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की.

जेलेंस्की ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत के दौरान यूक्रेन की संप्रभुता व क्षेत्रीय अखंडता, मानवीय सहायता और शांति फॉर्मूला बैठकों में सक्रिय भागीदारी के लिए भारत का आभार व्यक्त किया.” उन्होंने कहा कि स्विटजरलैंड में पहले शांति शिखर सम्मेलन में भारत को भाग लेते देखना यूक्रेन के लिए महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने कहा, ‘हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों के विकास पर चर्चा की, जिसमें नई दिल्ली में निकट भविष्य में दोनों पक्षों की एक बैठक और अंतर सरकारी सहयोग आयोग के सत्र का आयोजन शामिल है.”

यह भी पढ़ें:- हर दिन 2 नए कॉलेज…हर हफ्ते एक नई यूनिवर्सिटी… PM मोदी ने बताया 10 सालों में युवाओं को क्‍या मिला

I spoke with Prime Minister @NarendraModi to express gratitude for India’s support for Ukraine’s sovereignty and territorial integrity, humanitarian aid, and active participation in Peace Formula meetings.

It will be important for us to see India attend the inaugural Peace…

— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) March 20, 2024


जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन भारत के साथ विशेष रूप से कृषि निर्यात, विमानन, फार्मास्युटिकल व औद्योगिक उत्पाद व्यापार में संबंधों को मजबूत करना चाहता है.” उन्होंने कहा, ‘यूक्रेन भी भारतीय छात्रों का यूक्रेनी शैक्षणिक संस्थानों में वापस स्वागत करना चाहता है.’ भारत कहता रहा है कि रूस-यूक्रेन संघर्ष को बातचीत व कूटनीति के जरिए हल किया जाना चाहिए. मोदी ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी बात की और उन्हें दोबारा चुनाव जीतने पर बधाई दी.

.

Tags: news, Pm narendra modi, Russia ukraine war, World news

FIRST PUBLISHED :

March 20, 2024, 23:36 IST

Read Full Article at Source