UGC का बड़ा फैसला, इन्हें PhD में मिलेगा सीधा एडमिशन, NET में भी रहेगा फायदा

2 weeks ago

नई दिल्ली (UGC NET 2024). यूजीसी ने हाल ही में कई बड़े बदलावों की तरफ इशारा किया है. इसके संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है. यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ugcnet.nta.ac.in पर एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं. यूजीसी नेट परीक्षा 2024 पास करके यूनिवर्सिटी-कॉलेजों में असिस्टेंट प्रफेसर की नियुक्ति और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) का अवसर मिलता है.

UGC के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि जो स्टूडेंट्स 4 साल की बैचलर डिग्री हासिल कर रहे हैं और फिलहाल 8वें सेमेस्टर में हैं, वह अब सीधे पीएचडी के लिए आवेदन कर सकेंगे (PhD Admission 2024). इसके लिए कुल 75% अंक या इसके बराबर ग्रेड हासिल करना अनिवार्य है. इस फैसले से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को राहत मिलने की उम्मीद है. बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा 16 जून, 2024 को होगी (UGC NET 2024 Exam Date).

4 साल की डिग्री वालों को फायदा
यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार के मुताबिक (UGC Chairman), अब उम्मीदवार जिस भी विषय में पीएचडी करना चाहें, उसके लिए पेपर दे सकते हैं, चाहे उन्होंने किसी भी सब्जेक्ट में चार साल की ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की हो (PhD Admission Rules). SC, ST, ‌OBC (नॉन-क्रीमी लेयर), दिव्यांग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 5% अंकों या इसके बराबर ग्रेड की छूट देने का भी प्रावधान है.

यूजीसी की 3 कैटेगरी क्या हैं?
नए सत्र यानी 2024-25 से हर यूनिवर्सिटी के पास यह अवसर होगा कि वह NET स्कोर के आधार पर ही योग्य उम्मीदवार को पीएचडी में एडमिशन दें. UGC ने 3 कैटेगरी बनाई हैं.

पहली कैटेगरी- वह छात्र, जो पीएचडी में एडमिशन, जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए पात्र होंगे.

दूसरी कैटेगरी- वह उम्मीदवार, जो पीएचडी में एडमिशन और असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर नियुक्ति के लिए पात्र होंगे.

तीसरी कैटेगरी- वह उम्मीदवार, जो सिर्फ पीएचडी में एडमिशन के लिए पात्र होंगे.

ये भी पढ़ें:
बिना परीक्षा के मिल जाएगी सरकारी नौकरी, 10वीं-12वीं रिजल्ट आते ही करें आवेदन

अगले साल यूपी बोर्ड परीक्षा कब होगी? रिजल्ट के साथ जारी हुआ बड़ा अपडेट

.

Tags: Ugc, UGC-NET exam, University education

FIRST PUBLISHED :

April 22, 2024, 08:38 IST

Read Full Article at Source