UP-बिहार में लू से हाहाकार, इन राज्यों में कूल-कूल होगा मौसम, IMD ने बताया

1 week ago

नई दिल्ली: यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-एनसीआरक तक भीषण गर्मी से अब हाहाकार मचने लगा है. पहले केवल पूर्वी और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप था, मगर अब उत्तर भारत में भी भयंकर गर्मी पड़ने लगी है. दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान से लेकर पंजाब तक में भीषण गर्मी पड़ने लगी है. इन इलाकों के तापमान में अचानक वृद्धि होने लगी है और लोग अब दिन के वक्त घरों से बाहर निकलने से डरने लगे हैं. हालांकि, इसी बीच राहत की बात यह भी है कि बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आज और कल में हल्की बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है.

आईएमडी की मानें तो पांच से नौ मई के बीच ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया गया है. आईएमडी ने कहा कि पूर्वी और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में चल रही लू का दौर पांच-छह मई तक जारी रहेगा और उसके बाद खत्म हो जाएगा. इतना ही नहीं, पांच से नौ मई के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. छह मई से नौ मई के बीच आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और कर्नाटक में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने 6 मई को दिल्ली में तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है. मगर फिलहाल, 6 मई की सुबह दिल्ली-एनसीआर में काफी गर्मी पड़ रही है. अब देखने वाली बात है कि मौसम विभाग का पूर्वानुमान कितना सच होता है. हालांकि, 6 मई से 9 मई के बीच में किसी दिन बारिश हो सकती है. दिल्ली का तापमान 40 डिग्री छू गया है. मौसम विभाग की मानें तो 6 मई से तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में व्यापक बारिश होने की उम्मीद है. हालांकि, शुरुआती बारिश मध्यम हो सकती है, लेकिन 7 मई को बारिश की तीव्रता काफी बढ़ने का अनुमान है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और रायलसीमा के कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है. यह बारिश 9 मई तक जारी रहने की संभावना है, जिससे इन क्षेत्रों में चल रही लू से काफी राहत मिलेगी.

आज और कल कहां-कहां होगी बारिश?
आज पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की उम्मीद है. पश्चिम बंगाल में 7 और 8 मई को छिटपुट भारी वर्षा हो सकती है, जबकि 7 और 10 मई के बीच उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश हो सकती है. आज यानी 6 से 9 मई के बीच ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, विदर्भ, दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, झारखंड और तमिलनाडु में कुछ जगहों पर लू चलने की संभावना है.

Tags: Delhi Weather Update, Heat Wave, Heatwave, Weather Update

FIRST PUBLISHED :

May 6, 2024, 06:30 IST

Read Full Article at Source