VIDEO: ड्राइवर-कंडक्टर की दादागिरी, यात्री को जमकर पीटा, कपड़े फाड़े

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

हरियाणा

/

VIDEO: ड्राइवर-कंडक्टर की दादागिरी, पहले स्टॉपेज से आगे का टिकट काटा, फिर युवक को जमकर पीटा

यात्री राकेश पुत्र कृष्ण कुमार निवासी गांव मोची फतेहाबाद ने पुलिस थाना अग्रोहा में शिकायत दी है.

यात्री राकेश पुत्र कृष्ण कुमार निवासी गांव मोची फतेहाबाद ने पुलिस थाना अग्रोहा में शिकायत दी है.

हिसार. हरियाणा के हिसार में रोडवेज की बस में सफर कर रहे एक यात्री की ड्राइवर और कंडक्टर ने जमकर धुनाई की. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक को बस पीटा जा रहा है. इसमें कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं जो फ्लाइंग टीम के बताए जा रहे हैं,  मौके पर मौजूद अन्य यात्रियों ने युवक को बस ड्राइवर और कंडक्टर से बचाया. इस मारपीट में यात्री के कपड़े फाड़ दिए गए. साथ ही उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया गया. इसके बाद पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.

जानकारी के अनुसार  यात्री राकेश पुत्र कृष्ण कुमार निवासी गांव मोची फतेहाबाद ने पुलिस थाना अग्रोहा में शिकायत दी है और बताया कि वह अग्रोहा मेडिकल कॉलेज जाने के लिए अग्रोहा मोड़ से हरियाणा रोडवेज के फतेहाबाद डिपो की बस में बैठा था. बस हिसार से अनूपगढ़ जा रही थी.

बस में चढ़ने के बाद राकेश ने बताया कि उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज उतरना है. इस पर कंडक्टर ने बताया कि वहां बस नहीं रुकेगी. फिर कंडक्टर ने टिकट लेने को कहा. राकेश ने मेडिकल कॉलेज का टिकट मांगा. इस पर कंडक्टर ने उसका बड़ोपल तक का टिकट काट दिया और 15 रुपये किराया लिया.

राकेश का आरोप है कि कंडक्टर ने उसके स्टोपेज से काफी आगे का टिकट काट दिया और ज्यादा पैसे लिए. फिर भी उसने पैसे देकर टिकट ले लिया. लेकिन, जब उसका स्टोपेज आया तो बस ड्राइवर ने बस नहीं रोकी. यात्री राकेश ने चिल्लाकर बस रोकने को कहा तो कंडक्टर ने उसे गाली देना शुरू कर दिया.

फ्लाइंग टीम के 4 सदस्य भी आरोपी

इसके बाद रोड साइड में बस रोकी और नीचे उतारकर राकेश को पीटना शुरू कर दिया. पीटने वालों में ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा बस में सफर कर रहे फ्लाइंग टीम के 4 सदस्य भी थे. इन लोगों ने राकेश को पीटने के साथ उसके कपड़े फाड़ डाले और उसका मोबाइल तोड़ दिया. जब वह पिटते-पिटते जमीन पर गिर गया तो सभी ने उस पर लाते मारीं. मौके पर मौजूद अन्य यात्रियों ने बीच-बचाव कर राकेश को बचाया. इसके बाद राकेश ने थाना अग्रोहा में शिकायत दी.

.

Tags: Haryana crime news, Haryana Government, Haryana news live, Hisar news, Hisar police

FIRST PUBLISHED :

March 21, 2024, 08:50 IST

Read Full Article at Source