अगले साल कनाडा में होगी G7 समिट, क्या PM मोदी को बुलाएंगे? जानिए ट्रूडो ने क्या दिया जवाब

1 week ago

Canada G7 Summit: इटली में हुआ जी7 शिखर सम्मेलन दुनिभर में चर्चा में बना रहा. इस सम्मेलन का समापन इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने आधिकारिक तौर पर किया. मेलोनी ने शनिवार को दक्षिणी इटली के अपुलिया क्षेत्र में जी7 शिखर सम्मेलन के समापन का ऐलान किया. इस सम्मेलन में भारत भी आमंत्रित किया गया था हालांकि भारत इस ग्रुप का सदस्य नहीं है. अब अगले जी7 शिखर सम्मेलन पर निगाहें हैं जो कनाडा में आयोजित होना है और उसकी अध्यक्षता कनाडा के ही हाथ में रहेगी. इसी बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो से इस बारे में पूछ लिया गया कि क्या वः भारत को अगले साल आमंत्रित करेगा.

गोल मोल जवाब दे दिया

असल में पीएम नरेंद्र मोदी भारत की तरफ से जी7 शिखर सम्मेलन में मेजबान इटली की पीएम जॉर्जियो मेलोनी के विशेष निमंत्रण पर शामिल हुए थे. ऐसे में अगले सम्मेलन के लिए भी चर्चा शुरू हो गई है. इसी सम्मेलन में जब अगले साल जी7 की अध्यक्षता ग्रहण किए जाने की घोषणा हुई तो एक सवाल सामने आ गया. पत्रकारों ने जब जस्टिन ट्रूडो से यह पूछा कि क्या भारत को आमंत्रित किया जाएगा तो उन्होंने गोल मोल जवाब दे दिया. 

क्या बोले जस्टिन ट्रुडो

जस्टिन ट्रुडो ने कहा कि वह इस बारे में तभी कुछ कह सकते हैं, जब उनका देश इसकी अध्यक्षता ग्रहण करेगा. उन्होंने आगे कहा कि मैं इस बात की तारीफ कर सकता हूं कि कनाडा के लोग अगले साल जी7 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल इटली इस साल के बाकी समय के लिए जी7 का अध्यक्ष बना रहेगा. ट्रुडो ने यह भी कहा कि मैं पीएम मेलोनी और अपने सभी जी7 भागीदारों के साथ उन व्यापक मुद्दों पर काम करने के लिए उत्सुक हूं, जिन पर हमने चर्चा की है. 

मोदी - ट्रूडो के बीच मुलाकात हुई

फिर उन्होंने कहा कि अगले साल जब हम G7 की अध्यक्षता संभालेंगे, तब मैं अगले के जी7 के बारे में और अधिक बात करूंगा. इसी के साथ उन्होंने ना तो हां में जवाब दिया और ना ही ना में जवाब दिया. असल में पिछले कुछ समय से भारत और कनाडा के संबंध अच्छे नहीं रहे हैं. भारत में खालिस्तानी अलगाव को हवा देने में कनाडा की भूमिका को लेकर भारत ने कई बार आपत्ति दर्ज कराई है. फिलहाल कनाडा और भारत के रिश्तों में तनाव के बीच इस बार इटली में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रूडो के बीच मुलाकात हुई है.

Read Full Article at Source