अच्छा आचरण, सुधार के प्रयास... HC ने POCSO केस में सजा काट रहे कैदी दी छुट्टी?

1 week ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

'अच्छा आचरण, सुधार के प्रयास और...' दिल्ली हाईकोर्ट ने पॉक्सो केस में सजा काट रहे शख्स क्यों दी छुट्टी?

नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट ने फर्लो के प्रावधान के वास्तविक उद्देश्य और भावना को बनाए रखने के लक्ष्य से पॉक्सो अधिनियम के तहत आजीवन कारावास की सजा काट रहे शख्स को छुट्टी दे दी. कैदी द्वारा जेल से बाहर छुट्टी पर बिताई गई अवधि उसकी सजा में गिनी जाएगी. न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा ने अपने आदेश में कहा कि जेल नियमों की कठोर और यांत्रिक व्याख्याएं छुट्टी के पीछे के परोपकारी इरादे को अस्पष्ट कर सकती हैं. इससे कैदियों के जीवन में इसका महत्व कम हो सकता है.

अदालत ने ये टिप्पणी आईपीसी और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक व्यक्ति से जुड़े मामले में की. उसके अपराधों की गंभीरता के बावजूद, जेल में उसके अच्छे आचरण और सुधार के उसके प्रयासों को स्वीकार करते हुए अदालत ने उसे तीन सप्ताह के लिए छुट्टी दे दी. न्यायमूर्ति शर्मा ने कहा कि एकांत कारावास से किसी कैदी के सुधार की राह में बाधा नहीं आनी चाहिए. उन्होंने पूरी न्यायिक प्रक्रिया में निष्पक्षता और मानवता सुनिश्चित करने में अदालतों की भूमिका पर जोर दिया.

बच्चे ने करोड़पति को समझ लिया भिखारी, मदद के लिए दिये पैसे, फिर हुई दोस्ती, जब असलियत सामने आई तो…

अदालत ने इस बात पर जोर दिया कि छुट्टी के प्रावधान जेल में बंद व्यक्तियों के लिए आशा की एक किरण प्रदान करते हैं. इससे उन्हें अपने परिवारों के साथ फिर से जुड़ने, चिकित्सा उपचार लेने और पुनर्वास कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए अस्थायी रिहाई की अनुमति मिलती है. अदालत ने केवल अपराध की गंभीरता के आधार पर छुट्टी से इनकार करने की धारणा को खारिज कर दिया और कहा कि इस तरह का दृष्टिकोण फर्लो के प्रावधान के उद्देश्य को कमजोर कर देगा.

Tags: DELHI HIGH COURT, POCSO case

FIRST PUBLISHED :

May 6, 2024, 22:26 IST

Read Full Article at Source