अब पावरफुल और भ्रष्‍ट लोग पूछ रहे, उन पर कार्रवाई क्‍यों हो रही है : PM मोदी

1 month ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राइजिंग भारत समिट के मंच से भ्रष्‍टाचार पर सीधा हमला बोला.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राइजिंग भारत समिट के मंच से भ्रष्‍टाचार पर सीधा हमला बोला.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CNN News18 के राइजिंग भारत कार्यक्रम में बोलते हुए भ्रष्‍टाचार और इसमें शामिल लोगों पर सीध ...अधिक पढ़ें

News18HindiLast Updated : March 20, 2024, 21:18 ISTEditor picture

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज CNN News18 के राइजिंग भारत समिट में शिरकत करने के लिए पहुंचे. राइजिंग भारत समिट के मंच से उन्‍होंने भ्रष्‍टाचार और इसमें शामिल लोगों पर तीखा हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि 2014 के पहले हालात कुछ ऐसे थे कि घर-घर में भ्रष्‍टाचार बड़ा मुद्दा था. देश की साख गिर रही थी. तब की सरकार झूठे तर्कों के आधार पर अपने घोटालों को डिफेंड करने में जुटी रहती थी. आज देश की स्थिति बिलकुल अलग है. आज सरकार भ्रष्‍टाचार पर कार्रवाई कर रही है. साथ ही जो भी कार्रवाई की जा रही है, उसका पूरा हिसाब दे रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि इस समय भ्रष्‍टाचारी खुद झूठ बोल-बोलकर बचाव की मुद्रा में हैं. तब आम लोग सवाल पूछते थे कि सत्‍ता में बैठे हुए लोगों पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी, केंद्रीय जांच ब्‍यूरो यानी सीबीआई जैसी एजेंसियां कार्रवाई क्‍यों नहीं करती हैं? आज पावरफुल और भ्रष्‍ट लोग पूछ रहे हैं कि एजेंसियां उन पर कार्रवाई क्‍यों कर रही हैं? उन्‍होंने कहा कि बीते 10 साल में देश के अंदर ये बड़ा अंतर आया है. साथ ही कहा कि अगर सरकार की नीयत सही होगी तो काम भी सही ही होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भ्रष्‍टाचार पर कार्रवाई मेरी प्रतिबद्धता है. इसके अलावा उन्‍होंने कहा, ‘हमारे देश में भ्रष्‍टाचार इसलिए भी अधिक था क्‍योंकि सरकारी दफ्तर सर्विस सेंटर के बजाय पावर सेंटर बन गए थे. हर काम के लिए देशवासियों को सरकारी दफ्तरों के चक्‍कर लगाने पड़ते थे. हमने सरकारी दफ्तरों को सत्‍ता के बजाय सेवा का केंद्र बनाया. इसके लिए हमने ज्‍यादा से ज्‍यादा सरकारी सेवाओं को फेसलेस करने का काम किया. हमने पूरी कोशिश की है कि बिल से लेकर टैक्‍स जमा करने तक की सभी सेवाएं ऑनलाइन हों.

.

Tags: CBI Raid, Corruption case, Enforcement directorate, Pm narendra modi, PM Narendra Modi Speech, Rising Bharat Summit

FIRST PUBLISHED :

March 20, 2024, 21:18 IST

Read Full Article at Source