अमेरिका के लिए रवाना हुए PM मोदी, QUAD बैठक में लेंगे भाग, सुरक्षा दुरुस्त

3 hours ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा के लिए आज सुबह रवाना हो चुके हैं. पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे और QUAD की बैठक में हिस्सा लेंगे. ये बैठक अमेरिका के डेलावेयर में होंगी. अमेरिका के नेतृत्व में क्वाड की बैठक में पीएम मोदी के अलावा ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री भी हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया और जापान के पीएम के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे. QUAD बैठक के दौरान मून शॉट कैंसर कार्यक्रम भी होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान क्वाड शिखर सम्मेलन के दौरान जिन प्रमुख पहलों की घोषणा की जाएगी, उनमें कैंसर मूनशॉट कार्यक्रम पर समूह के चार सदस्य देशों के बीच सहयोग भी शामिल है. क्वाड शिखर सम्मेलन के दौरान आयोजित होने वाला कैंसर मूनशॉट कार्यक्रम एक प्रमुख प्राथमिकता होगी. मून शॉट कार्यक्रम कैंसर के इलाज में सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम होगा. पीएम मोदी क्वाड सम्मेलन के बाद न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे. न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री भारतीय समुदाय से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा CEO राउंडटेबल में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी अपने तीन दिवसीय अमेरिका दौरे के दौरान Sumit of the Future को भी संबोधित करेंगे.

पढ़ें- अभी से हार का बहाना ढूंढने लगे डोनाल्ड ट्रंप! क्यों कहा- 2 साल में मिट जाएगा इजरायल का वजूद

सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
भारत और अमेरिका ने सुरक्षा चिंताओं के कारण उनके लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ाने पर काम किया है. भारतीय और अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों के बीच बातचीत पिछले 15 दिनों में हुई, खासकर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर दो हत्या के प्रयासों के बाद. अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने डेलावेयर और न्यूयॉर्क में उन जगहों पर और उसके आसपास सुरक्षा को “बढ़ा दिया” है, जहां प्रधानमंत्री जाएंगे.

यह अमेरिका में खालिस्तान समर्थकों से खतरों को भी ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. इस क्षेत्र को किसी भी घुसपैठिये या ऐसी किसी भी वस्तु से सुरक्षित रखा जा रहा है जो नेताओं के लिए खतरा पैदा कर सकती है. सूत्रों ने बताया कि कार्यक्रम में कोई भीड़ या छात्र नहीं होंगे. विशेष सुरक्षा समूह (SPG) और अमेरिकी सीक्रेट सर्विस भी न्यूयॉर्क में मोदी की सुरक्षा का समन्वय कर रहे हैं, जहां वह 22 सितंबर को भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे.

Tags: America News, PM Modi, QUAD Meeting

FIRST PUBLISHED :

September 21, 2024, 06:14 IST

Read Full Article at Source