अमेरिकी सिपाही ने गलत अपार्टमेंट में घुसकर अधिकारी को उतारा मौत के घाट! घटना से परिवार बेहाल

1 week ago

America : अमेरिका में एक पुलिसवाले ने एयरफोर्स के एयरमैन को उसके घर में गोलियों से छलनी कर दिया, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई. फ्लोरिडा पुलिस ने इस घटना का बेहद चौंकाने वाला बॉडी कैम वीडियो जारी किया है. वीडियो उसी डिप्टी शेरिफ के कैमरे से लिया गया था जिसने एयरमैन पर गोलियां चलाईं. वह एयरमैन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाता हुआ दिख रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओकालोसा काउंटी के डिप्टी शेरिफ ने 23 वर्षीय सीनियर एयरमैन रोजर फोर्टसन पर गोलियां चलाईं. गोलियां चलाने वाले अधिकारी की पहचान नहीं की गई है.

एक की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित परिवार के वकील ने एक गवाह का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि पुलिस गलत घर में घुस गई थी. वहीं, पुलिस ने इस दावे को खारिज किया है और कहा है कि डिप्टी शेरिफ ने फोर्टसन को बंदूक से लैस देखकर आत्मरक्षा में गोली चलाई.

रिपोर्ट के मुताबिक, एयरमैन को फ्लोरिडा के हर्लबर्ट फील्ड स्थित स्पेशल ऑपरेशन विंग से 5 मील (8 किमी) दूर स्थित उसके घर पर 3 मई को गोली मार दी गई थी. गोली चलाने वाले डिप्टी शेरिफ को प्रशासनिक अवकाश पर भेज दिया गया है.

इन जांचों में समय लगता है

ओकालोसा काउंटी के शेरिफ एरिक एडेन ने बताया कि गोलीबारी की जांच फ्लोरिडा कानून प्रवर्तन विभाग और राज्य अटॉर्नी कार्यालय की ओर से की जा रही है. साथ ही एरिक एडेन ने पारदर्शिता और जवाबदेही प्रदान करने का वादा किया, लेकिन उन्होंने कहा कि इन जांचों में समय लगता है. 

परिवार बेहद दुखी

बताया जा रहा है, कि घटना से परिवार बेहद दुखी है और कानूनी लड़ाई लड़ रहा है. परिवार के वकील ने मीडिया से कहा कि क्या अमेरिका के पास फोर्टसन को देने के लिए यही सबसे अच्छा था. साथ ही  उन्होंने कहा, कि वह एक देशभक्त और विशेष ऑपरेशन के लिए अमेरिकी एयरमैन थे. वह हमारे लिए लड़ रहे थे.  फोर्टसन की मां चैंटिमेक्की फोर्टसन ने कहा, कि मेरा बच्चा मेरा सबकुछ था. 

अमेरिकी वायु सेना के अनुसार, फोर्टसन को 4वें विशेष ऑपरेशन स्क्वाड्रन में नियुक्त किया गया था और वह नवंबर 2019 में सक्रिय ड्यूटी में शामिल हुए थे.

Read Full Article at Source