अयोध्या में होली की धूम, रामलला को लगाया गया अबीर-गुलाल, सामने आईं तस्वीरें

1 month ago

home

/

photo gallery

/

uttar-pradesh

/

Ayodhya Ram Mandir: होली के रंगों में डूबे रामलला, लगाया गया अबीर-गुलाल, तस्वीरें ऐसी की हर हिंदू हो जाएगा मंत्रमुग्ध

अयोध्याः होली नजदीक आते ही पूरे भारतवर्ष में हर तरफ रंग नजर आने लगे हैं. उत्तर प्रदेश के मथुरा और काशी में तो होली की धूम बहुत पहले से ही शुरू हो गई है. इसी कड़ी में अयोध्या में तैयार हुए राममला का मंदिर भी होली के रंगों से सराबोर हो गया है. रंग भरी एकादशी के मौके पर आज भगवान रामलला को अबीर और गुलाल लगाया गया है.

News18 हिंदीLast Updated :March 20, 2024, 15:49 ISTEditor pictureWritten by
  Prashant Rai

01

ayodhya ram temple

इस खास मौके पर रामलला को फलों का भोग लगाया गया है. पूरा राम मंदिर फूलों से सजा हुआ है. होली जैसे-जैसे नजदीक आ रही है लोगों में खुशियां भी बढ़ती जा रही हैं. राम मंदिर के प्रांगण में जमकर रंगों से होली खेली जा रही है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं.

02

ayodhya ram mandir

इस बार की होली अयोध्या के लिए राम वाली होली है. क्योंकि रामलला के भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हो चुके है. वैसे अयोध्या में होली के कई रंग दिखते है, साधू-संतो की मानें तो इस दिन वह किसी और के साथ नहीं बल्कि साक्षात भगवान् राम के साथ ही होली खेलते हैं.

03

ayodhya ram mandir

चाहे वह सड़कों पर रंग-गुलाल खेलते साधू संत हों, करतब दिखाते साधू संत हों या फिर अवधी लोकगीत पर झूमते मंदिरों के साधू संत. अयोध्या में रंग भरी एकादशी के साथ मंदिरों में होली शुरू हो जाती है और होली तक पूरी अयोध्या फागुनी रंग में सराबोर हो जाती है.

04

ayodhya ram mandir

अयोध्या में इसी ख़ास अवसर पर निकलने वाले हनुमान गढ़ी के पवित्र निशान के साथ नागा साधू सड़कों पर और मंदिर-मंदिर रंग गुलाल के साथ होली खेलते हैं. बैंड-बाजे के साथ अयोध्या की सड़कों पर होली के अवसर पर निकलने वाला साधू संतों का काफिला सबकुछ भूल होली के हुड़दंग में शामिल हो जाता है.

05

ayodhya ram mandir

सड़कों पर वाद्य यंत्रों के साथ तरह-तरह के करतब दिखाते और रंग गुलाल उड़ाते साधू संत मंदिर मंदिर जाते हैं और वंहा मौजूद साधू-संतों को लेकर उस मंदिर में पूजा अर्चना कर साथ लेकर आगे बढ़ जाते हैं. ऐसी मान्यता है कि अयोध्या में हनुमान जी सभी देवी देवताओं को निमंत्रण देने खुद जाते हैं इसीलिए उनका पवित्र निशान वर्ष में केवल एक बार इसी ख़ास अवसर पर निकाला जाता है.

Read Full Article at Source