अरुणाचल पर अमेरिका ने निकाली चीन की हेकड़ी, कहा- LAC पार किया तो...

1 month ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में स्थित सेला टनल का उद्घाटन किया था. इससे चीन बौखला गया.  (न्‍यूज 18 हिन्‍दी/फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में स्थित सेला टनल का उद्घाटन किया था. इससे चीन बौखला गया. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी/फाइल फोटो)

Arunachal Pradesh News: अरुणाचल प्रदेश में चीन से लगती सीमा पर भारत लगातार इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को अपग्रेड कर रहा है. हाल ...अधिक पढ़ें

पीटीआईLast Updated : March 21, 2024, 09:11 ISTEditor picture

नई दिल्‍ली/वॉशिंगटन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मार्च 2024 को देश की जनता को सेला टनल समर्पित किया था. यह सुरंग समुद्र तल से 13,000 फीट की ऊंचाई पर अरुणाचल प्रदेश में स्थित है. इस टनल के सेवा में आने से किसी भी मौसम में तवांग आना और जाना बेहद आसान हो जाएगा. ऑल वेदर रोड कनेक्टिविटी स्‍थापित होने के बाद अब चीन की सीमा से लगते तवांग में किसी भी मौसम में जाना संभव हो गया है. बता दें कि बारिश या फिर सर्दी में तवांग जाना काफी कठिन हो जाता है. सड़क संपर्क पूरी तरह से टूट जाता है. चीन को अरुणाचल का विकास फूटी आंख नहीं सुहा रहा है. पीएम मोदी के दौरे से बौखलाए चीन ने अरुणाचल प्रदेश पर वही पुराना राग अलापना शुरू कर दिया है. अब अमेरिका ने भी बीजिंग को जोरदार तमाचा जड़ा है. बाइडेन सरकार ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का हिस्‍सा है और चीन की ओर से वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर किसी भी तरह की एकतरफा कार्रवाई का वॉशिंगटन पुरजोर विरोध करेगा.

.

Tags: America, China, Prime Minister Narendra Modi

FIRST PUBLISHED :

March 21, 2024, 09:00 IST

Read Full Article at Source