'आग की कैसी भयावह तस्वीरें आ रही हैं', SC ने पूछा- सरकार क्या कर रही है?

1 week ago
PTI)उत्तराखंड के जंगलों में आग के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई. (Image:PTI)

नई दिल्ली. उत्तराखंड के जंगलों में आग के मामले को लेकर जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ में सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता के वकील ने आग लगने की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए इन पर शीघ्र लगाम लगाने के लिए सरकार को आदेश देने को गुहार लगाई. उसने कहा कि इस तरह की घटनाओं को लेकर उन्होंने 2 साल पहले भी एनजीटी में याचिका लगाई थी. अब तक सरकार ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की. इसलिए मुझे यहां आना पड़ा. याचिका दायर करने वाले ने कहा कि जंगलों में आग लगने का मामला पूरे भारत में है. उत्तराखंड इससे अधिक पीड़ित है.

याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि जब एक जंगल मे आग लग जाती है और आग के बुझ जाने के बाद लैंड यूज चेंज कर दिया जाता है. इस मामले की अगली सुनवाई अगले गुरुवार 16 मई को होगी. सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार से कहा कि आपने देखा होगा कि मीडिया मे जंगलों में आग की कैसी भयावह तस्वीरें आ रही हैं. इस मामले में राज्य सरकार क्या कर रही है?

Tags: Forest fire, Nainital forest fire, Supreme Court, Uttarakhand news

FIRST PUBLISHED :

May 8, 2024, 16:43 IST

Read Full Article at Source