आग से बचने के लिए अपना लें ये 5 सरल उपाय, सुरक्षित रहेगा आपका परिवार

1 week ago

How to safety from fire Accident. दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. इस भीषण गर्मी में आग लगने की घटनाओं में भी काफी तेजी आई है. खास बात यह है कि गर्मी से बचने के लिए लगाए गए एसी, जनरेटर, स्टेबलाइजर और इनवर्टर जैसे उपकरणों में आग लग रहे हैं. ये सारे उपकरण अंदर और बाहर की गर्मी को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और आग लगने की घटना हो जाती हैं. ऐसे में आप जाने-अनजाने में इसके चपेट में भी आ जाते हैं. आग लगने पर आपको इतना भी समय नहीं मिलता है कि आप खुद या अपने परिवार के लेगों को बचा पाएं. ऐसे में आग लगने की घटना को रोकना है तो बचाव ही एकमात्र इसका उपाय है.

दिल्ली के लोक निर्माण विभाग ने पिछले दिनों राजधानी के 10 बड़े अस्पतालों के लिए एक अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट वैसे तो दिल्ली के अस्पतालों के लिए है, लेकिन अगर आप इन सरल उपायों को आप अपने घर, मकान, दुकान, मॉल या फैक्ट्री में भी अपनाएंगे तो आग से होने वाले दुर्घटनाओं से बच सकते हैं. इन 15 उपायों में से 5 उपायों को भी ठीक से पालन करेंगे तो आपके घर, मकान और दुकान में कभी भी आग नहीं लगेगा और आपका परिवार हमेशा सुरक्षित रहेगा.

आग से बचने के लिए अपनाएं यह उपाए

1- घर, दुकान और कार्यालय छोड़ने से पहले सभी विद्युत उपकरणों/गैजेट्स को बंद कर दें.

2- अगर ऑफिस में काम करते हैं तो कार्यालय छोड़ते समय कंप्यूटर यूपीएस, एसी, दीवार के पंखे, लाइट आदि को “चालू” न छोड़ें.

3- यह सुनिश्चित करें कि घर, मकान, दुकान या ऑफिस का देखभाल करने वाले कर्मचारियों या अन्य उपयोगकर्ताओं के द्वारा गलियारे और निकास मार्ग में स्विच बोर्ड/पॉइंट/डीबी आदि के पास कोई सामग्री जमा नहीं की जाएगी.

4- एमसीबी संचालित/संरक्षित को छोड़कर सामान्य प्लग पॉइंट या अस्थायी एक्सटेंशन बोर्ड पर कभी भी एसी यूनिट का उपयोग न करें.

5- पुराने/अप्रयुक्त फर्नीचर/अलमारियां को सीढ़ी और विद्युत मुख्य बोर्ड उप वितरण बोर्ड के पास नहीं रखा जाना चाहिए.

6- एक सॉकेट में एक से अधिक विद्युत उपकरण न जोड़ें. विद्युत प्रणाली को कभी भी ओवरलोड/ज़्यादा गरम न करें.

7- बिना स्विच ऑफ किए प्लग को सॉकेट से न हटाएं.

how to safety from fire accident , safety and prevention tips , fires strike news , basic fire safety measures , put in place both at home and work , difference between life and death , how to fire safety and prevention precautions in your area , fire prevention 15 tips , family and friends , Install Smoke Alarms in Your Place , Stay on Top of Your Electrical Wiring System , Keep Your Heating Equipment in Check , Take Special Fire Precautions in the Kitchen , Use a Fire Extinguisher , Workplace Fire Safety Checklist , fire accident news

दिल्ली के लोक निर्माण विभाग ने पिछले दिनों राजधानी के 10 बड़े अस्पतालों के लिए एक अलर्ट जारी किया है.

8- ओवर लोडिंग और ओवरहीटिंग से बचने के लिए किसी भी इलेक्ट्रिक केतली या ओवन आदि को कंप्यूटर पॉइंट में प्लग नहीं किया जाएगा.

9- सॉकेट में नंगे तार के सिरे न रखें.

10- जलती हुई सिगरेट/बीड़ी के टुकड़े और माचिस की तीली को न फेंकें.

11- तेल के दीपक, अगरबत्ती या मोमबत्ती को फर्श पर या ज्वलनशील पदार्थ के पास न रखें.

12- किसी भी स्थिति में फायर अलार्म को साइलेंट और रीसेट न करें.

13- कार्यालय में रद्दी कागज एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थ जमा न होने दें.

14- हमेशा अच्छी हाउसकीपिंग सुनिश्चित करें. यह आग और उनके प्रसार के खिलाफ सबसे अच्छा निवारक उपाय है.

15- कृपया सुनिश्चित करें कि क्षेत्र/कमरे में लोगों के न रहने के दौरान सभी एयर कंडीशनर, दीवार के पंखे, यूपीएस और अन्य बिजली के उपकरण बंद कर दिए जाने चाहिए.

.

Tags: Fire, Fire Department, Heat Wave, Heatwave

FIRST PUBLISHED :

April 23, 2024, 20:36 IST

Read Full Article at Source