आज से नहीं मिलेगी शराब, 26 अप्रैल तक बंद रहेंगे ठेके पर यहां छलका सकते हैं जाम

2 weeks ago

होम

/

न्यूज

/

दिल्ली-एनसीआर

/

आज से नहीं मिलेगी शराब, 26 अप्रैल तक बंद रहेंगे ठेके...मगर 5 मिनट की दूरी पर छलका सकते हैं जाम

नई दिल्ली: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और खासकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा इलाके में तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. आप आज यानी बुधवार से लेकर अगले 26 अप्रैल तक नोएडा में जाम नहीं छलका सकते हैं. वजह है कि आज से नोएडा और ग्रेटर नोएडा इलाके में सभी ठेके बंग रहेंगे. गौतमबुद्ध नगर निर्वाचन क्षेत्र के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शराब की दुकानें बुधवार शाम छह बजे से 48 घंटे की अवधि के लिए बंद रहेंगी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

दरअसल, गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा. ऐसे में मतदान को देखते हुए 48 घंटे पहले से ही निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाली सभी शराब की दुकानें बंद कर दी जाएंगी. जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आदेश का अनुपालन गौतमबुद्ध नगर में सख्ती से सुनिश्चित किया जाएगा और उल्लंघन करने वालों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने आगे बताया, ‘नियमानुसार चुनाव से 48 घंटे पहले शराब की दुकानें बंद हो जानी चाहिए. यहां, सभी अधिकृत शराब की दुकानें बुधवार शाम छह बजे से शुक्रवार (26 अप्रैल) शाम छह बजे तक या मतदान के समय की समाप्ति तक बंद रहेंगी.’ अब जब नोएडा-ग्रेटर नोएडा इलाके में आदर्श आचार संहिता की वजह से दुकान में शराब नहीं मिलेंगी ऐसे में आप इस पूरे इलाके में जाम नहीं छलका सकते हैं.

आज से नहीं मिलेगी शराब, 26 अप्रैल तक बंद रहेंगे ठेके...मगर 5 मिनट की दूरी पर छलका सकते हैं जाम

हालांकि, आप नोए़डा-ग्रेटर नोएडा से सटे दिल्ली में जाकर शराब खरीद सकते हैं और जाम छलका भी सकते हैं. दिल्ली में छठे चरण में चुनाव है. दिल्ली में 25 मई को मतदान होगा. इसलिए अभी दिल्ली में शराब की दुकानें खुली रहेंगी. मगर नोएडा में क्योंकि 26 अप्रैल को ही वोटिंग है, ऐसे में नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोग आज से इस इलाके में शराब नहीं खरीद पाएंगे. अगर किसी को शराब के साथ पकड़ा जाता है तो उसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और उस पर कार्रवाई होगी.

.

Tags: Greater noida news, Liquor shop, Noida news, Wine shop

FIRST PUBLISHED :

April 24, 2024, 07:13 IST

Read Full Article at Source