आधी रात को बदमाशों के साथ गुत्थगुत्था हुई पुलिस, सुबह वायरल हो गया वीडियो

2 weeks ago

चूरू. चूरू जिले में पुलिस का आधी रात को बदमाशों की धरपकड़ का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह वीडियो बीदासर थाना इलाके का है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने शनिवार रात को गोल्ड तस्करी के मामले में एक युवक के अपहरण का प्रयास किया था. लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों के मंसूबों को फेर दिया. पुलिस ने इस मामले में करीब आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बीदासर पुलिस ने अभी तक पूरे मामले का खुलासा नहीं किया है.

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला गोल्ड तस्करी से जुड़ा बताया रहा है. पुलिस सूत्रों की मानें तो कुछ बदमाशों ने गोल्ड तस्करी के एक मामले में गड़बड़ी करने वाले हैंडलर के अपहरण करने का प्लान बनाया था. इसके लिए बड़े तस्कर उसका अपहरण करने के लिए लग्जरी कार में आए थे. लेकिन बीदासर पुलिस को इसकी भनक लग गई. इस पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए मोर्चाबंदी कर ली.

चूरू में पुलिस ने बदमाशों की आधी रात को कुछ यूं की धरपकड़. #RajasthanPolice pic.twitter.com/fTnR6JPG6l

— Sandeep rathore (@Sandeepmeghsar) April 28, 2024

करीब आधा दर्जन बदमाशों को दबोचा गया है
मुखबिर की सूचना पर बीदासर थानाधिकारी कैलाशचंद्र यादव नेतृत्व में पुलिस कार्रवाई करने के लिए गई. उसके बाद पुलिस ने बीदासर के डूंगरगढ़ तिराहे के पास बदमाशों की कार को रुकवा लिया. पुलिस को देखते हुए बदमाश इधर-उधर भागने लगे. लेकिन पुलिसकर्मी उनसे भिड़ गए और करीब आधा दर्जन बदमाशों को दबोच लिया.

पुलिस ने अभी तक इस मामले का खुलासा नहीं किया है
पुलिस की इस पूरी कार्रवाई का वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और बाद उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. अब यह चूरू इलाके में तेजी से वायरल हो रहा है. बीदासर पुलिस ने अभी तक इस मामले का खुलासा नहीं किया है. पकड़े गए बदमाशों की पहचान भी उजागर नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है. फिलहाल पुलिस गोल्ड तस्करी के मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ रही है.

.

Tags: Churu news, Crime News, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

April 28, 2024, 16:16 IST

Read Full Article at Source