आरोपी को पकड़ने गयी थी पुलिस, थानेदार के साथ हुआ ऐसा कांड कि किसी ने सोचा तक नह

1 week ago
आरोपी के पिता ने कटहरा ओपी प्रभारी सोनू कुमार का कान दांत से चबा लिया जिसमे कान के ऊपर का हिस्सा कट गया.आरोपी के पिता ने कटहरा ओपी प्रभारी सोनू कुमार का कान दांत से चबा लिया जिसमे कान के ऊपर का हिस्सा कट गया.

पटना. बिहार के वैशाली जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल वैशाली में लूटकांड के अभियुक्त को पकड़ने गई कटहरा ओपी की पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया और गिरफ्तार आरोपी को छुड़ा लिया. इस दौरान आरोपी के पिता ने कटहरा ओपी प्रभारी सोनू कुमार का कान दांत से चबा लिया जिसमे कान के ऊपर का हिस्सा कट गया, जिसके घायल थानाध्यक्ष को इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया गया है.

घटना गोरौल थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव की है. बताया गया कि बीते रात कटहरा ओपी क्षेत्र में हुए एक लूटकांड के अभियुक्त कन्हैया कुमार को गिरफ्तार करने के लिए कटहरा थाना की पुलिस ग़ोरौल थाना क्षेत्र के मधुरापुर पहुंची थी और पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ भी लिया था. लेकिन, तभी आरोपी के पिता और अन्य लोगो ने पुलिस टीम पर हमला कर आरोपी युवक को छुड़ा लिया.

जान बचाकर भागी पुलिस टीम

इसी दौरान आरोपी युवक के पिता रामप्रवेश सिंह ने कटहारा थाना प्रभारी सोनू कुमार का कान दांत चबा लिया और पुलिस टीम पर टूट पड़ा. इस हमले में थानाप्रभारी का कान कट गया और कान के ऊपर का हिस्सा कान से अलग हो गया. इतना ही नाखून से भी हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. वहीं गोरौल थाने के चौकीदार राम सेवक राय, एवं  कौशल कुमार राय की भी पिटाई कर दी गई. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस टीम ने भागकर अपनी जान बचाई.

पुलिस ने इन लोगों को किया गिरफ्तार

हालांकि हमले के कुछ देर बाद गोरौल थाना की पुलिस ने देर रात फिर से मधुरापुर गांव में छापेमारी की. एसपी हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में जितेंद्र कुमार, दिलीप सिंह, गोलू कुमारी, छाया सिंह सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Tags: Bihar News, Bihar police, Vaishali news

FIRST PUBLISHED :

May 10, 2024, 13:22 IST

Read Full Article at Source