'इजरायल को हथियारों की सप्लाई नहीं करेंगे...', बाइडन ने नेतन्याहू दे दिया बड़ा झटका

1 week ago

Gaza :  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पहली बार सार्वजनिक रूप से इजरायल के लिए हथियारों की सप्लाई पर रोक लगाई है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसकी पुष्टि की है. सीएनएन को दिए एक  इंटरव्यू के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने राफा में बड़े ऑपरेशन का आदेश दिया तो वह इजरायल को अमेरिकी हथियारों की खेप रोक देंगे. 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, कि अगर इजरायल राफा के आबादी वाले इलाके में हमास के खिलाफ आक्रामक अभियान शुरू करता है तो उनका प्रशासन उसका समर्थन नहीं करेगा. सीएनएन से बातचीत के दौरान बाइडन ने कहा, कि 'मैंने नेतन्याहू और वार कैबिनेट को स्पष्ट कर दिया है कि अगर वे इन आबादी वाले केंद्रों में जाते हैं तो उन्हें हमारा समर्थन नहीं मिलेगा. 

बता दें, कि इससे पहले बुधवार को रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने अमेरिकी कमेटी को बताया था कि राफा पर चिंताओं के कारण अमेरिका ने इजरायल को पेलोड युद्ध सामग्री की एक खेप रोक दी है.

बाइडन ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि गाजा में अमेरिकी बमों और इजरायल के आबादी वाले क्षेत्रों में घुसने के चलते नागरिक मारे गए हैं. राफा में संभावित इजरायली सैन्य अभियान को लेकर इसे अमेरिका की अब तक की सबसे सख्त टिप्पणी के रूप में देखा जा रहा है. वाशिंगटन को चिंता है कि इजरायल राफा में अपने अभियान को लेकर अमेरिका की चेतावनियों पर ध्यान नहीं दे रहा है. बाइडन प्रशासन कह चुका है कि राफा में कोई सैन्य अभियान नागरिकों के लिए बड़ा नुकसान होगा, जहां 10 लाख से अधिक फिलिस्तीनी मौजूद हैं.

बाइडन ने दावा किया कि इजरायल को हथियारों और तोपखाने के गोलों की सप्लाई नहीं की जाएगी. इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया कि अमेरिका इजरायल को आयरन डोम मिसाइल इंटरसेप्टर और अन्य रक्षात्मक हथियारों की सप्लाई जारी रखेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि तेल अवीव विरोधियों के हमले का जवाब दे सके, जैसे कि पिछले महीने ईरान की तरफ से किए गए मिसाइल और ड्रोन हमले के समय किया गया था. 

अक्टूबर 2023 में शुरू हुआ हमला

गाजा में इजरायल का अभियान हमास के 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले के बाद शुरू हुआ था. इजरायली आंकड़ों के मुताबिक, हमास के द्वारा किए गए हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए और लगभग 250 अन्य लोगों का अपहरण कर लिया गया, जिनमें से 133 लोग गाजा में कैद में हैं. 

Read Full Article at Source