इन 4 शहरों में कहीं 'किला' तो कहीं 'मंदिर' की तरह दिखेगा एयरपोर्ट, जानें डिटेल

2 weeks ago

Airport News: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) देश के चार अलग-अलग राज्‍यों के चार शहरों में मौजूद एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण करने जा रहा है. पूरी तरह से तैयार होने के बाद एयरपोर्ट की ये नई टर्मिनल बिल्डिंग कहीं पर ‘किला’ तो कहीं पर ‘मंदिर’ की तरह नजर आएंगी. 

जी हां, एएआई जिन चार शहरों में एयरपोर्ट बिल्डिंग का निर्माण करने जा रही है, उसमें आगरा (उत्‍तर प्रदेश), बेलगावी (कर्नाटक), दरभंगा (बिहार) और देवघर (झारखंड) एयरपोर्ट शामिल है. एएआई की कोशिश है कि इन एयरपोर्ट्स की टर्मिनल बिल्डिंग में उस शहर की सांस्‍कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक झलक साफ नजर आए. 

आगरा एयरपोर्ट (Agra Airport)
चलिए सबसे पहले बात करते हैं उत्‍तर प्रदेश के आगरा एयरपोर्ट की. आगरा का ताज महल और फतेहपुर सीकरी फोर्ट हमेशा से अंतरराष्‍ट्रीय पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा है. इसी बात को ध्‍यान में रखते हुए आगरा एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग को फतेहपुर सीकरी फोर्ट की तर्ज पर तैयार करने की तैयारी चल रही है. नई टर्मिनल बल्डिंग के अंदर और बाहर आपको बहुत कुछ फतेहपुर सीकरी फोर्ट की ही तरह नजर आएगा. 

बेलगावी एयरपोर्ट (Belagavi Airport)
कर्नाटक के बेलगावी एयरपोर्ट की नई टर्मिनल में आपको मंदिर की झलक नजर आएगी. दरअसल, बेलगावी एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का डिजाइन प्रसिद्ध कमल बस्‍ती मंदिर पर आधारित है. टर्मिनल के अंदरूनी और बाहरी हिस्‍से को कमल बस्‍ती मंदिर की तरह तैयार किया जा रहा है. एएआई की इस नई पहल से पर्यटकों को बेलगावी शहर की ख्‍याति से जुड़ी कमल बस्‍ती मंदिर के बारे में जानकारी प्रदान की जा सकेगी.  

दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport)
ब‍िहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर भी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण करने जा रही है. दरभंगा एयरपोर्ट पर तैयार होने वाली नई टर्मिनल बिल्डिंग को दरभंगा फोर्ट का स्‍वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है. टर्मिनल बिल्डिंग के मुख्‍य द्वारा से लेकर एयरोब्रिज एरिया तक को दरभंगा फोर्ट के विभिन्‍न हिस्‍सों की तर्ज पर तैयार करने की तैयारी है. 

देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport)
झारखंड के देवघर शहर की पहचान बाबा बद्रीनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर से है. लिहाजा, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की योजना है कि देवघर एयरपोर्ट पर बनने जा रही नई टर्मिनल बिल्डिंग को बाबा बद्रीनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर का स्‍वरूप प्रदान किया जाए. देवघर एयरपोर्ट का डिजाइन बनकर तैयार हो चुका है. इसमें, मंदिर के गुंबद सहित अन्‍य हिस्‍सों को टर्मिनल बि‍ल्डिंग में दर्शाने की योजना तैयार की गई है.

.

Tags: Agra news, Airport Diaries, Aviation News, Business news in hindi, Civil aviation, Darbhanga Airport, Darbhanga new, Deoghar news, Ministry of civil aviation, Yogi Agra Airport

FIRST PUBLISHED :

April 23, 2024, 14:49 IST

Read Full Article at Source