इन मसलों को लेकर यहां करें शिकायत, एक्शन में आ जाएगा पूरा प्रशासनिक महकमा

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

उत्तर प्रदेश

/

Voter ID Card और आदर्श आचार संहिता जैसे मसलों यहां करें कॉल, तुरंत एक्शन में आ जाएगा पूरा प्रशासनिक महकमा

 निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद देश का पूरा प्रशासनिक महकमा अलर्ट पर आ गया है.

Loksabha Election 2024: निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद देश का पूरा प्रशासनिक महकमा अलर्ट पर आ गया है.

Lok Sabha Elections 2024 : इन नंबरों पर आप अपने मतदाता पहचान पत्र, मतदान केन्द्र, मतदान स्थल सहित अन्य जानकारी भी प्राप ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 20, 2024, 18:29 ISTEditor picture

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर केंद्र से लेकर राज्यों का प्रशासनिक महकमा अलर्ट पर है. ऐसे में वोटर आईडी कार्ड में किसी भी तरह का सुधार हो या मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का कड़ाई से पालन कराना, आप भी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नंबरों पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. बता दें कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद देश के हर जिले में कंट्रोल रूम अब काम करना शुरू कर दिया है. गाजियाबाद में भी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए कंट्रोल रूम बन कर तैयार हो गया है. इस कंट्रोल रूम में आम आदमी से लेकर राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. खासकर, अगर कोई प्रत्याशी पैसा बांट रहा है या मतदाताओं को तरह-तरह के तरीकों से प्रभावित कर रहा है, वैसे लोगों या नेताओं की शिकायत आप गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा जारी 4 टेलीफोन नंबरों पर कर सकते हैं.

गाजियाबाद में लोकसभा चुनाव के देखते हुए कंट्रोल रूम का नंबर व मेल जारी कर दिया गया है. इस नंबर पर मतदाता 24 घंटे अपनी शिकायत व सुझाव दे सकते हैं. निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की समस्याओं के निदान के लिए प्रशासन कंट्रोल रुम बनाया है, जो अब काम करना शुरू कर दिया है. जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव- 2024 को देखते हुए कंट्रोल रूम स्थापित किया है. टेलीफोन नंबर- 0120- 2822980, 0120- 2822981, 0120- 2822982, 0120- 2822983 और मेल आईडी controlroomgzb2024@gmail.com पर कोई भी शख्स 24 घंटे अपनी शिकायत व सुझाव दे सकते हैं.

up lok sabha elections 2024 , loksabha elections 2024 ,

गाजियाबाद में लोकसभा चुनाव के देखते हुए कन्ट्रोल रूम का नम्बर व मेल जारी कर दिया गया है.

मतदाता यहां करें शिकायत
इसके साथ ही इन नंबरों पर आप अपने मतदाता पहचान पत्र, मतदान केन्द्र, मतदान स्थल सहित अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. ​यदि कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता नजर आता है तो आप उसकी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं. इन नंबरों पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी. आचार संहिता लागू होने से लेकर मतगणना तक कंट्रोल रूम संचालित रहता है. मतदाता किसी भी प्रकार की शिकायत फोन नंबर पर कॉल कर दर्ज करा सकता है.

बता दें कि गाजियाबाद के डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आदर्श आचार संहिता के संबंध में लगातार बैठकों का दौर शुरू है. बीते शनिवार को निर्वाचन अधिकारी ने प्रिंटिंग प्रेस के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के सम्बंध में जारी दिशा निर्देशों में पढ़कर बताया. साथ ही कहा कि प्रेस का यह कर्तव्य होगा कि वह चुनावों और उम्मीदवारों के बारे में वस्तुनिष्ठ रिपोर्ट दें. समाचार पत्रों से यह अपेक्षा नहीं की जाती है कि वे, चुनाव के दौरान किसी भी उम्मीदवार या पार्टी या घटना के बारे में दिगभ्रमित चुनाव अभियान, अतिश्योक्तिपूर्ण रिपोर्ट न दें.

up lok sabha elections 2024 , loksabha elections 2024 ,

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता (MCC) भी लागू.

इस तरह होगी कार्रवाई
चुनाव नियमों के तहत सांप्रदायिक या जाति के आधार पर चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसलिए, प्रेस को उन रिपोर्टों से बचना चाहिए, जो धर्म, जाति, सम्प्रदाय, समुदाय या भाषा के आधार पर लोगों के बीच शत्रुता या घृणा की भावनाओं को बढ़ावा देती हैं. किसी भी तरह से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या किसी अन्य मीडिया द्वारा किसी भी जनमत सर्वेक्षण या एक्जिट पोल के परिणाम को प्रकाशित, प्रचारित या प्रसारित नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में सस्ता घर खरीदने का शानदार मौका, बाइक से भी कम दाम पर मिल रहा है फ्लैट

इसके साथ ही अन्य दिशा निर्देशों के पत्रों को जारी किया गया. इसके साथ प्रिंटिंग प्रेस वालों को बताया कि कोई व्यक्ति किसी ऐसे निर्वाचन पम्फलेट अथवा पोस्टर का मुद्रण या प्रकाशन नहीं करेगा अथवा मुद्रित या प्रकाशित नहीं करवायेगा, जिसके मुख्य पृष्ठ पर मुद्रक एवं इसके प्रकाशक का नाम व पता न हो. सभी होर्डिंग, विज्ञापन इत्यादि संबंधित प्राधिकारियों द्वारा तुरंत हटा दिए जाएंगे. इसके अतिरिक्ति, अखबारों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सहित अन्य मीडिया पर सरकारी राजकोष के खर्चें पर कोई विज्ञापन जारी नहीं किया जाएगा.

.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Ghaziabad News, Loksabha Election 2024, UP news

FIRST PUBLISHED :

March 20, 2024, 18:29 IST

Read Full Article at Source